जगह बनाने के लिए कौन से पांच काम करने पड़ेंगे- टीम इंडिया में जगह बनाना इतना भी आसान नहीं होता है लेकिन अब इस जगह को और भी ज्यादा कठिन बना दिया गया है। बीसीसीआई और टीम इंडिया मैनेजमेंट ने रविवार को हुई बैठक में टीम इंडिया के प्रदर्शन को सुधारने के लिए बड़े फैसले लिए है।
मैनेजमेंट और बोर्ड ने पांच ऐसे जरुरी नियम बनाये है जिन्हे फॉलो करने के बाद ही खेलने का मौका मिल सकता है। हर खिलाड़ी को ऐसे कौन से पांच काम करने होंगे जिसके बाद ही खेलने का मौका मिल सकता है।
खिलाड़ियों को टीम में जगह बनाने के लिए अच्छा प्रदर्शन तो करना ही होगा। साथ ही इसमें उसकी लगातार रन बनाने या विकेट लेने की क्षमता देखी जाएगी। खिलाड़ियों को अब अगर टीम इंडिया में जगह बन है तो उन्हें रेड बॉल क्रिकेट खेलनी ही होगी।
पिछले कुछ वक्त में खिलाड़ी टी 20 और वनडे फॉर्मेट पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे लेकिन अब ऐसा करने से टीम में जगह नहीं मिलेगी। अब आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन से टीम इंडिया में जगह नहीं मिलेगी।
बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं को साफ तौर पर इसके लिए निर्देश दिए है की खिलाड़ी को सिर्फ एक अच्छे सीजन पर टीम में जगह नहीं दी जाये। पिछले दो सालो में कई खिलाड़ी ऐसे आये है जिन्हें एक आईपीएल सीजन के बाद ही डेब्यू में जगह मिली है।
यह भी पढ़े- चोट के चलते न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ एडम मिल्ने भारत दौरे से बाहर
एक बार फिर टीम इंडिया में सेलेक्शन के लिए यो-यो टेस्ट पास करना होगा। विराट कोहली जब कप्तान थे तो खिलाड़ियों को टीम में जगह बनाने के लिए ये टेस्ट पास करना ही होता था।
लेकिन उनके कप्तानी से हटने के बाद ही इस टेस्ट का प्रयोग काफी कम हो गया था। अब टीम इंडिया में सिलेक्शन के लिए डेक्सा टेस्ट में भी पास होना पड़ेगा। बताना चाहते है की इस टेस्ट की मदद से खिलाड़ी के फैट परसेंटेज और माँस टिश्यू की सही जानकारी मिलती है।
यह भी पढ़े- सेल्फी ले रहे इस खिलाड़ी को मिली ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर, यूं रह गए अवाक…
मात्र 10 मिनट में खिलाड़ी के फिटनेस के बारे में पता चल जाता है। अगर इन पांच में से किसी एक टेस्ट में भी पास नहीं होते हैं तो टीम में शामिल होना मुश्किल है।