Team India के युवा और विस्फोटक बल्लेबाज Rinku Singh हर एक बीतते दिन के साथ लोकप्रियता के शिखर पर विराजमान होते जा रहे हैं। IPL के दौरान 1 ही ओवर में 5 गेंद पर 5 छक्के लगाकर जीत दिलाने के बाद से अबतक रिंकू ना जाने कितने बार अपनी तूफानी बल्लेबाजी और लंबे विस्फोटक छक्कों से अपनी टीम को जीत दिला चुके हैं।
इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 में भी उनका जलवा बरकरार ही है। उनके सामने बड़े से बड़े दिग्गज और स्टार गेंदबाज ही क्यों ना आ जाए। सबकी गेंद पर रिंकू ऐसा छक्का लगाते हैं, जो देखने में काफी आसान लगता है, लेकिन उसके पीछे काफी ताकत छिपी होती है। ऐसे में फैंस भी जानना चाहते हैं कि आखिर रिंकू के पास ताकत कहां से आती है? तो इस राज से पर्दा खुद रिंकू सिंह ने ही उठा दिया है।
Secret behind the giant six 😎
— BCCI (@BCCI) December 2, 2023
Roaring Raipur crowd 🔥
Adding calmness to the partnership 👏
On the mic with Rinku Singh & Jitesh Sharma 👌👌 – By @28anand
Watch the full Video 🎥🔽 #TeamIndia | #INDvAUS https://t.co/lc8Dfk7hI7 pic.twitter.com/RHaXeFnsmP
BCCI ने जारी किया Rinku Singh और Jitesh Sharma के इंटरव्यू का वीडियो
आपको बता दें कि रायपुर में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने कंगारूओं को 20 रनों से हराकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है। इस मैच में रिंकू ने टीम को आखिरी तक संभाला और 29 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे। ऐसे में मैच के बाद जीतेश शर्मा ने रिंकू सिंह का एक्सक्लूसीव इंटरव्यू लिया, जिसका वीडियो BCCI ने शेयर किया है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब जीतेश ने रिंकू से पूछा कि आपके पास इतनी ताकत कहां से आती है, आप कैसे लंबे-लंबे छक्के जड़ लेते हैं। तो इस सवाल का जवाब देते हुए रिंकू ने कहा कि, “मुझे वजन उठाना अच्छा लगता है, मैं हमेशा से वजन उठाया करता हूं, इसलिए मेरे अंदर नेचुरल ताकत है। इसके अलावा रिंकू ने कहा कि मैं अच्छा खाना खाता हूं और जिम करता हूं, इसलिए बल्लेबाजी करने के दौरान ताकत मिलती है।”