Team India के पूर्व कप्तान MS Dhoni ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन आईपीएल में उनका जलवा अभी भी बरकरार है। हालांकि आगामी सीजन में उनके खेल पाने पर संदेह अबतक बना हुआ है। दरअसल, धोनी 42 साल के हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी उम्र का असर खेल में बाधा नहीं बन रहा है।
वहीं दूसरी तरफ CSK ने उन्हें आगामी सीजन के लिए रिटेन भी किया है। ऐसे में ये कही ना कही संकेत है कि धोनी एक और IPL सीजन खेल सकते हैं। इस बीच अब साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और RCB के पूर्व स्टार खिलाड़ी AB de Villiers ने खुद बताया है कि धोनी कबतक आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं?
Yellove Again for the Summer of 2024! 🦁🔜 pic.twitter.com/x8f3d3vvON
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 26, 2023
IPL से कब संन्यास लेंगे MS Dhoni?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि MS Dhoni के संन्यास को लेकर पिछले सीजन की समाप्ति और उनके घुटने की सर्जरी के बाद से ही जमकर चर्चा थी। हालांकि CSK में रिटेन होने के बाद अब उनके एक और सीजन खेलने की चर्चा तेज हो गई है।
ऐसे में अब एबी डिवीलियर्स ने उनके संन्यास पर बात करते हुए कहा कि, “मुझे एमएस धोनी का नाम रिटेंसन लिस्ट में देखकर खुशी हुई।” उन्होंने आगे कहा कि, “एमएस धोनी अभी 3 आईपीएल सीजन और खेल सकते हैं। वह हमेशा से फैंस को सरप्राइज दिया करते हैं, मुझे लगता है कि धोनी 3 आईपीएल खेलकर फिर से फैंस को सरप्राइज कर सकते हैं।”
MS Dhoni की अगुवाई में CSK बनी छठी बार आईपीएल चैंपियन
आपको बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन में धोनी की अगुवाई में Chennai Super Kings ने छठी बार आईपीएल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था, वो भी तब जब एमएस धोनी के घुटने में चोट लगी थी। ऐसे में एबी डिवीलियर्स ने कहा कि, “पूरे आईपीएल 2023 सीजन के दौरान अपने घुटने पर स्ट्रैपिंग पहनने के बावजूद, धोनी ने सीएसके को छठा खिताब दिलाया। ऐसे में अगर धोनी 3 आईपीएल सीजन और खेलते हैं, तो कोई आश्चर्य नहीं होगी।”