आखिर कब संन्यास लेंगे Rohit Sharma? हिटमैन ने खुद ही उठा दिया इस राज से पर्दा

Pranjal Srivastava
Published On:
Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Rohit Sharma की अगुवाई ने भारतीय टीम ने पहले तो वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना परचम लहराया। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने उस मेगाटूर्नामेंट में लगातार 10 जीत हासिल की थी। हालांकि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारकर टीम इंडिया को निराशा का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद रोहित शर्मा को बड़ा झटका लगा था और काफी समय के लिए मैदान से दूर चले गए थे।

इस दौरान रोहित के रिटायरमेंट प्लान को लेकर चर्चा होनी शुरू हो गई थी। सभी को लग रहा था कि इस हार के बाद अब रोहित दोबारा मैदान पर वापसी नहीं करेंगे। हालांकि उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर एक बार फिर टीम इंडिया की अगुवाई की और सीरीज ड्रॉ करवाया। वहींं अब रोहित की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को टेस्ट सीरीज में 4-1 से हराकर वापस घर भेज दिया है।

ऐसे में अब इस भव्य जीत के बाद कप्तान रोहित ने खुद ही दर्शकों की अटकलों का जवाब दे दिया है। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए खुद ही बता दिया है कि वो कब संन्यास लेने वाले हैं?

कब संन्यास लेंगे Rohit Sharma?

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मुकाबले में शानदार जीत के बाद रोहित ने अपने रिटायरमेंट के सवाल पर चुप्पी तोड़ी है। हिटमैन ने जीत के बाद जियो सिनेमा से बात करते हुए बताया है कि आखिरकार वो कब संन्यास लेने की प्लानिंग कर रहे हैं। रोहित के इस स्टेटमेंट के दौरान उनके साथ टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्टार गेंदाबज जहीर खान भी मौजूद थे।

रोहित ने इस दौरान कहा कि, ‘जब एक दिन मैं सोकर उठा और मुझे खुद में लगेगा कि मैं अब ठीक नहीं हूं खेलने के लिए। उस दिन मैं क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लूंगा। लेकिन मुझे लगता है कि मैंने पिछले दो-तीन सालों में अपने खेल को सुधारा है।’ गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका दौरे से लेकर अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में शतक लगाया और फिर अब इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में उनके इस बयान से जाहिर हैं रोहित फिलहाल तो अपने रिटायरमेंट के बारे में सोच नहीं रहे हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On