World Cup के इतिहास में किन देशों ने कितनी बार किया है विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा, जानें पूरी डिटेल

Ankit Singh
Published On:
World Cup

भारत की मेजबानी में World Cup 2023 की शुरूआत में अब बस कुछ ही दिनों का फासला रह गया है। इस मेगा टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों को अपनी ताकत का जायजा लेने के लिए वॉर्म अप मैचों का आयोजन किया गया है, जिसकी शुरूआत आज शुक्रवार यानी 28 सितंबर से 3 मैचों के साथ हो चुका है। वहीं इस मेगा टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाना है।

ODI World Cup 2023 के लिए Team India की कमान Rohit Sharma के हाथों में दी गई है। खास बात यह है कि इस साल पहली बार रोहित की मेजबानी में टीम इंडिया विश्व कप खेल रही है और भारत में ही इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है। ऐसे में इस साल की ट्रॉफी की प्रबल दावेदार भी टीम इंडिया ही है। इससे पहले भी भारतीय टीम साल 2011 और 2007 में विश्व कप विजेता रह चुकी है। ऐसे में रोहित की सेना एक बार फिर इतिहास दोहराने की ताक में है।

Team India ने 2 बार जीता है वर्ल्ड कप

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2 बार जीत रखा है। हालांकि भारत के अलावा भी बाकी देश भी हैं, जिन्होंने कई बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा किया है। ऐसे में आइए आज जानते हैं कि कौन सी टीमें कितनी बार विश्व कप विजेता बनी हैं।

England की मेजबानी में खेला गया था पहला विश्व कप

आपको बता दें कि पहली बार साल 1975 में इंग्लैंड की मेजबानी में विश्व कप खेला गया था, जिसमें West Indies विश्व कप विजेता बनी थी। हालांकि 48 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब वेस्ट इंडीज इस मेगा टूर्नामेंट में पहुंच ही नहीं पाई है। बता दें कि 1975 से लेकर अबतक सबसे ज्यादा बार विश्व विजेता बनने वाले टीमों की लिस्ट में टॉप पोजीशन पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 5 बार World Cup Trophy जीत रखी है।

वहीं इसके अलावा वेस्टइंडीज ने 2 बार, Team India ने 2 बार, जबकि Pakistan, Sri Lanka और England ने 1-1 बार विश्व कप जीत रखा है। गौरतलब है कि साल 2019 में न्यूजीलैंड को हराकर England ने पहली बार विश्व कप ट्रॉफी जीता था। ऐसे में इस साल इंग्लैंड डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में इस टूर्नामेंट में भाग लेगी।

यहां देखें 1975 से अबतक विश्व विजेता टीमों की लिस्ट –

  • 1975 वेस्टइंडीज
  • 1979- वेस्टइंडीज
  • 1983- भारत
  • 1987- ऑस्ट्रेलिया
  • 1992- पाकिस्तान
  • 1996- श्रीलंका
  • 1999- ऑस्ट्रेलिया
  • 2003-ऑस्ट्रेलिया
  • 2007- ऑस्ट्रेलिया
  • 2011- भारत
  • 2015- ऑस्ट्रेलिया
  • 2019- इंग्लैंड
टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On