चीते सी फुर्ती के साथ किसने पकड़ा शानदार कैच, बल्लेबाज भी हैरान…

Published On:
Who caught a great catch, even the batsman was surprised

किसने पकड़ा शानदार कैच, बल्लेबाज भी हैरान- ऑस्ट्रेलिआ और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिया, और अफ्रीकी टीम को सिर्फ 189 रन पर समेट दिया। 

ऑस्ट्रेलिआ के मार्नस लाबुशेन इस दौरान लगातार चर्चा में रहे है।  इस दिन इन्होने 12 गेंदों का सामना किया और पांच रन बनाये। लेकिन दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज अपनी फील्डिंग की वजह से चर्चा में है। लाबुशेन ने इस दिन एक रन आउट किया और एक शानदार कैच भी पकड़ा। 

इसी कैच का जबरदस्त नजारा काफी तेजी से वायरल हो रहा है।  पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिआ ने दक्षिण अफ्रीका के 189 रन के जवाब में 45 रन बनाये। 

अफ्रीकी टीम के पास अभी भी 144 रन की बढ़त है, जबकि ऑस्ट्रेलिआ के नौ विकेट बचे हुए है। बताना चाहते है की 29 वें ओवर में बीच कवर में खड़े लाबुशेन ने अपनी बाई तरफ शनदार डाइव लगाई और दोनों हांथो से कैच पकड़ने की कोशिश की। 

यह भी पढ़े- क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट, भारत ने आज तक कितने बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले है…

गेंद उनके हांथो में चिपक गई, इसके बाद वें जमीन पर गिरे लेकिन बॉल अपने हांथो से नहीं जाने दी। लाबुशेन का यह कैच देख बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों हैरान हो गए।

बताना चाहते है की cricket.com.au ट्विटर हैंडल के माध्यम से इस नज़ारे का वीडियो शेयर किया गया है जिसे अभी तक 2 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके है। 

यह भी पढ़े- मॉडल बीवी के बने हुए फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट से कौन सा खिलाड़ी है परेशान…

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On

Leave a Comment