IPL 2023 अब अपने अंतिम मोड़ पर है, जहां इस लीग में सिर्फ कुछ ही मुकाबले बचे हुए हैं। ऐसे में आईपीएल 2023 का रोमांच बरकरार है। अबतक इस सीजन में कुल 70 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब बस प्लेऑप के मुकाबले बचे हैं, जिसके बाद इस सीजन का फाइनल मुकाबला होगा। वहीं हमें इस सीजन प्लेऑफ की टॉप 4 टीमें भी मिल चुकी है। हालांकि इन मुकाबलों के बाद अब ऑरेंज कैप पर किसका कब्जा है, ये जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। तो आइए इस राज से भी पर्दा उठाते हैं।
Orange Cap पर है इस खिलाड़ी का कब्जा
गौरतलब है कि IPL में Highest Run Scorer यानी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दिया जाता है। ऐसें में आपको बता दें कि 70 मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में RCB के कप्तान Faf Du Plessis टॉप पर हैं। डु प्लेसिस ने अबतक कुल 14 मुकाबलों में 730 रन स्कोर किए हैं।
ये हैं ऑरेंज कैप के टॉप 5 दावेदार
आपको बता दें कि टॉप पर डु प्लेसिस के बाद दूसरे नंबर पर Gujarat Titans के Shubman Gill (680 रन) हैं, जिसके बाद तीसरे नंबर पर एक बार फिर Royal Challengers Bangalore के बल्लेबाज Virat Kohli (639 रन) मौजूद हैं। इसके बाद चौथे नंबर पर Rajasthan Royals के Yashasvi Jaiswal (625 रन) और पांचवे नंबर पर Chennai Super Kings के ओपनर Devon Conway (585 रन) हैं।
इस साल Orange Cap पर किसका होगा कब्जा?
भले ही ऑरेंज कैप के दावेदारों कि लिस्ट में ये पांच नाम शामिल हैं, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि RCB और Rajasthan दोनों ही टीमें IPL 2023 Playoff से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में अब बाकी बचे टीम के प्लेयर्स के पास ऑरेंज कैप की रेस में आगे निकलने का एक अच्छा मौका है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन के अंत तक इस कैप पर किसका कब्जा होता है?