हाल ही में England क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड पर अपनी काफी शानदार जीत हासिल की है। इंग्लिश टीम ने न्यूजीलैंड को रौंदकर उन्हें वापस रवाना कर दिया। वहीं अब इसी कड़ी में इंग्लैंड का अगला निशाना Ireland है, जिसके साथ इंग्लिश टीम को 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।
इस सीरीज का पहला मैच आज यानी 20 सितंबर से हेडिंग्ले में खेला जाना है, लेकिन बारिश के कारण टॉस होने से पहले ही मैच को रोकना पड़ा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि Head – To – Head Battle में किसका पलड़ा भारी है।
ये भी पढ़े: World Cup 2023 के Official Anthem ने किया फैंसा का मजा किरकिरा, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
ENG vs IRE: Head-To-Head मुकाबले में कौन किसपर भारी?
आपको बता दें कि इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच अब तक वनडे इतिहास में 13 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 10 बार मारी है और वहीं दूसरी तरफ आयरलैंड को महज 2 जीत मिली है। बता दें कि आखिरी बार इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच साल 2011 वर्ल्डकप में भिड़ंत हुई थीं, जिसमें आयरलैंड ने इंग्लैंड को हरा दिया था।
ऐसे में World Cup 2023 से पहले होने वाले इस सीरीज में जहां एक तरफ आयरलैंड डिफेंडिंग चैंपियन को हराकर अपनी ताकत का नमूना पेश करना चाहेगी, तो वहीं इंग्लैंड भी वर्ल्ड कप से पहले दुनिया के सामने अपनी ताकत दिखाना चाहेगी।
ये भी पढ़े: ICC Ranking में Mohammed Siraj ने लगाई लंबी छलांग, बन गए दुनिया के नंबर 1 वनडे गेंदबाज
क्या है इंग्लैंड की रणनीति?
गौरतलब है कि अक्टूबर से World Cup 2023 का महा घमासान शुरू होने वाला है, जो इस बार भारत में आयोजित किया जाना है। ऐसे में सभी टीमें अपने बीच की खामियों को सुधारने में लगी हुई हैं। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से भी इंग्लैंड की यही रणनीति है। दरअसल, इंग्लैंड की टीम को भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत मिली हो लेकिन टीम अभी तक एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पाई है।
ऐसे में Jos Buttler की कप्तानी में इंग्लैंड भारत में अपना खिताब डिफेंड करने आएगी लेकिन उससे पहले टीम के अंदर की खामियों को दूर कर लेना चाहेगी। ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ खराब फॉर्म से चल रहे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, ताकि वे वर्ल्डकप से पहले फॉर्म में आ सकें।