‘छक्के क्यों खा रहे हो इतने’, फैन गर्ल ने कर दी Shadab Khan की सरेआम बेइज्जती, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
Shadab Khan

Pakistan Cricket Team फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए दौरे पर है। इस सीरीज में 4 में से 2 मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं, जबकि 1 मुकाबला इंग्लैंड ने जीत रखा है और फिलहाल सीरीज में बढ़त के साथ चल रही है। वहीं इस सीरीज के दौरान पाक क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शादाब खान को खूब रन लुटाते देखा गया है, जिसे लेकर उन्हें फैन से सामने ही शर्मसार होना पड़ा।

दरअसल, शाबाद खान की एक फैन ने उनसे ऐसा सवाल कर लिया, जिसका वो जवाब तक नहीं दे पाए। लेग स्पिनर से एक फैन गर्ल ने सरेआम उनकी फॉर्म पर सवाल खड़ा करते हुए ज्यादा छक्के खाने का राज पूछ डाला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

फैन ने सरेआम करदी Shadab Khan की बेइज्जती

दरअसल, ये वीडियो हील ही में इंग्लैंड से आया है, जहां पाकिस्तानी टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाप टी20 सीरीज खेल रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादाब कुछ फैंस के साथ तस्वीरें खिंचा रहे थे और इसी बीच उनकी एक गर्ल फैन उनके साथ तस्वीर खिंचवाने आई और इस दौरान उन्होंने उनसे पूछ लिया, “आप छक्के क्यों खा रहे हैं, फॉर्म में वापिस आएं।”

फैन गर्ल के इस सवाल पर शादाब मुस्कुराते हुए चुप्पी साध गए। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए गेंदबाज कोक ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और काफी मजेदार रिएक्सन दे रहे हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On