पत्नी रिवाबा के RRS को लेकर कही गयी इस बात पर क्यों ट्रोल हुए जडेजा…

Published On:
Why did Jadeja get trolled for saying this about RRS

RRS को लेकर कही गयी इस बात पर क्यों ट्रोल हुए जडेजा- भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इन दिनों क्रिकेट से ज्यादा अन्य चीजों के लिए चर्चा का विषय बने हुए है। हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान वे पत्नी रिवाबा के लिए चुनाव प्रचार करते दिखे।

आज की तारीख में रिवाबा विधायक है। चुनावी नतीजों के कुछ दिनों बाद अब जडेजा एक बार फिर से चर्चा में नजर आ रहे है।

दरअसल, रिवाबा ने एक इंटरव्यू के दौरान आरएसएस पर बयान दिया था। इसके बाद आरएसएस पर रिवाबा की समझ को लेकर जडेजा ने उनकी तारीफ की थी। इसके बाद से ही भारतीय ऑलराउंडर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए।

सोमवार को जडेजा ने रिवाबा का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह आरएसएस को लेकर बातचीत कर रही है।  आरआरएस देशभक्ति, रष्ट्रीयत, बलिदान और एकता सिखाने वाला संगठन है। 

यह भी पढ़े- AUS vs SA: Nortje ने घातक गेंद से लिया Travis Head का विकेट, Out होते ही हैरान रह गया बल्लेबाज, WATCH VIDEO!

इस को ट्वीट करते हुए जडेजा ने कैप्शन में लिखा- आरएसएस के बारे में आपका ज्ञान देखकर बहुत अच्छा लगा। एक ऐसा संगठन जो भारतीय संस्कृति और हमारे समाज के मूल्यों को बनाए रखने के आदर्शों को बढ़ावा देता है।

यह भी पढ़े- इस खिलाड़ी ने 70 गेंदों में खत्म किया टी20 मैच, आईपीएल में कीमत बस 1.5 करोड़ रूपये…

आपका ज्ञान और कड़ी मेहनत ही आपको दूसरों से अलग करती है। इसे जारी रखें रिवाबा। इसके बाद फैंस ने जडेजा को ट्रोल करते हुए लिखा की एक खिलाड़ी होते हुए किसी संगठन को समर्थन देना आपको शोभा नहीं देता है। इसके अलावा कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भी जडेजा को राजनीती में प्रवेश करने की नसीहत दी। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On

Leave a Comment