World Cup 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद से ही भारतीय टीम के 2 खिलाड़ियों की जमकर चर्चा हो रही है। दरअसल, वो 2 खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि Rohit Sharma और Virat Kohli हैं। दोनों ही पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि इसके बावजूद वो टीम को फाइनल में जीत ना दिला सके।
ऐसे में कुछ फैंस रोहित और विराट को रिटायरमेंट की सलाह दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ चाहनेवाले उनकी मेहनत के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं और आने वाले टी20 विश्व कप की ट्रॉफी लाने की उम्मीद कर रहे हैं। खास बात यह है कि विश्व कप के बाद दोनों ही खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। ऐसे में उनकी वापसी पर Shoaib Akhtar ने एक बड़ा बयान दिया है।
India has lost the World Cup. If there was anyone who could have stopped them, has stopped them. pic.twitter.com/WMIMbcmEaO
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 19, 2023
Shoaib Akhtar ने विराट और रोहित को लेकर क्या कहा?
गौरतलब है कि विराट और रोहित दोनों को ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे टी20 सीरीज से रेस्ट दिया गया है। साथ ही 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले सीरीज में वो वापसी करेंगे या नहीं, इसे लेकर भी कुछ साफ नहीं है।
ऐसे में अबतक ये साफ नहीं हो पाया है कि दोनों आखिर कब तक वापसी करेंगे। ऐसे में इसी मामले पर Pakistan Team के पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने विराट और रोहित को गुडबाय कहा है और साथ ही भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya के लिए एक खास सलाह दी है।
Shoaib Akhtar ने पांड्या को दी खास सलाह
आपको बता दें कि शोएब अख्तर ने कहा कि, ’जब धोनी आए तो उन्होंने सचिन तेंदुलकर को सम्मान दिया। विराट ने धोनी को सम्मान दिया। वहीं रोहित ने भी जब विराट की जगह ली तो उन्होंने भी सम्मान दिया। तो अब यह हार्दिक पांड्या के ऊपर है कि वह महान खिलाड़ियों को सम्मानपूर्व गुड बाय कहें। भले इससे हार्दिक पर प्रेशर आए लेकिन उन्हें रोहित और कोहली को सम्मान देना होगा।
शोएब ने आगे कहा कि, ‘वह टीम में उनके ही कारण हैं। जिस तरह टीम में हार्दिक को इन दोनों के कारण फेवर मिले, अब हार्दिक के लिए उनका हिसाब चुकाने का समय है। वह दोनों भारतीय क्रिकेट के लेजेंड्स हैं और जाने से पहले उन्हें सम्मान मिलना चाहिए।’ बता दें कि इस बयान में भले ही शोएब अख्तर ने साफ तौर पर विराट और रोहित को गुडबाय नहीं कहा हो, लेकिन उन्होंने पुराने तथ्यों का सहारा लेते हुए दोनों खिलाड़ियों पर ही निशाना साधा है।