Wicketkeeper Batsman : दुनिया के 5 बल्लेबाज जिन्होंने साबित किया क्रिकेट में कुछ भी मुमकिन

Atul Kumar
Published On:
Wicketkeeper Batsman

Wicketkeeper Batsman – क्रिकेट का खेल वैसे ही अजीबोगरीब रिकॉर्ड्स से भरा पड़ा है। लेकिन जब बात विकेटकीपर बल्लेबाजों की आती है, तो कहानी और दिलचस्प हो जाती है। ये खिलाड़ी पहले से ही बैटिंग और विकेटकीपिंग की दोहरी जिम्मेदारी निभाते हैं, फिर भी अगर बॉलिंग करके इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट चटका दें—तो ये किसी अजूबे से कम नहीं। दुनिया के कुछ बड़े नाम इस दुर्लभ लिस्ट में शामिल हैं।

राहुल द्रविड़ (भारत)

अक्सर लोग भूल जाते हैं कि “द वॉल” सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग भी कर चुके थे। द्रविड़ ने ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी करते हुए इंटरनेशनल करियर में 5 विकेट लिए (टेस्ट में 1 और वनडे में 4)। हैरानी की बात यह है कि उन्होंने अपने बल्ले से 24,000 से ज्यादा रन बनाए और फिर भी बॉलिंग चार्ट पर नाम दर्ज कराया।

महेंद्र सिंह धोनी (भारत)

एमएस धोनी—जिन्हें लोग कैप्टन कूल और भारत का सबसे सफल कप्तान मानते हैं—उनके नाम भी एक बॉलर के रूप में विकेट दर्ज है। वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने एक विकेट लिया था। वैसे विकेटकीपर के तौर पर 829 शिकार और बल्लेबाज़ी में 17,000 से अधिक रन बनाना ही काफी था, मगर धोनी ने इस अनोखी लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज करा लिया।

मार्क बाउचर (दक्षिण अफ्रीका)

साउथ अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले खिलाड़ी हैं (998 डिस्मिसल्स)। लेकिन उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 1 विकेट भी दर्ज है। 1997 से 2012 तक फैले अपने करियर में उन्होंने विकेटकीपिंग और बल्लेबाज़ी दोनों में झंडे गाड़े, और इस दुर्लभ उपलब्धि से उनका नाम और खास बन गया।

एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)

“मिस्टर 360°” यानी एबी डिविलियर्स को बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के लिए तो पूरी दुनिया जानती है, लेकिन उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 9 विकेट भी दर्ज हैं। उन्होंने टेस्ट में 2 और वनडे में 7 विकेट झटके। सोचिए, एक ऐसा खिलाड़ी जिसने 20,000 से ज्यादा रन और 47 शतक बनाए हों, वो गेंदबाज़ी करके भी विकेट चटकाए—ये वाकई गजब है।

ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के आक्रामक कप्तान और धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम के नाम टेस्ट क्रिकेट में 1 विकेट दर्ज है। उनकी बल्लेबाज़ी (14,676 रन) और विकेटकीपिंग (453 डिस्मिसल्स) का सफर तो शानदार रहा ही, मगर गेंदबाज़ी से विकेट लेने ने उन्हें इस एक्सक्लूसिव क्लब में ला खड़ा किया।

खिलाड़ीदेशविकेटकीपर के रूप में शिकारइंटरनेशनल रनबतौर गेंदबाज विकेट
राहुल द्रविड़भारत19624,0645
एमएस धोनीभारत82917,2661
मार्क बाउचरदक्षिण अफ्रीका9985,5151
एबी डिविलियर्सदक्षिण अफ्रीका23220,0149
ब्रेंडन मैक्कुलमन्यूजीलैंड45314,6761

क्यों खास है ये उपलब्धि?

किसी विकेटकीपर का गेंदबाज़ी करना ही दुर्लभ है, क्योंकि उन्हें घंटों ग्लव्स पहनकर विकेट के पीछे रहना पड़ता है। बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी अलग से होती है। ऐसे में गेंदबाज़ी करके विकेट लेना तो मानो ‘हैट्रिक के ऊपर सुपर ओवर’ जैसा है। यही वजह है कि ये पांचों खिलाड़ी क्रिकेट के इतिहास में अलग पहचान रखते हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On