क्या अगले सीजन में भी MI का हिस्सा रहेंगे हिटमैन, मार्के बाउचर ने दिया जवाब, बोलें – ‘वह अपने भाग्य का स्वामी स्वयं है…’,

Pranjal Srivastava
Published On:
MI

IPL 2024 मुंबई इंडियंस के लिए कुछ खास साबित नहीं हुआ। MI की शुरूआत ही बेहद खराब रही और लगातार मिल रही हार से टीम पूरे सीजन में उभर नहीं पाई। नतीजा ये रहा कि MI इस बार प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे गिरकर रह गई और प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम बनी।

ऐसे में MI के कोच मार्क बाउचर ने अपनी टीम की जर्नी को पीछे मुड़कर देखते हुए एक बार और आंकलन किया। वहीं इसके साथ ही उन्होंने MI के पूर्व कप्तान के भविष्य के बारे में भी बात की। बाउचर ने कहा कि हिटमैन खुद अपनी किस्तम के मालिक हैं और वो अपने निर्णय खुद लेंगे।

क्या अगले सीजन में MI से ही खेलेंगे Rohit Sharma?

दरअसल, जब मार्क बाउचर से सवाल किया गया है रोहित अगले सीजन में MI की तरफ से खेलेंगे या नहीं, तो उन्होंने इसपर जवाब देते हुए कहा कि, “रोहित के भविष्य के बारे में ज्यादा चर्चा नहीं हुई है। मैंने उनसे एक रात पहले बात की थी, बस सीज़न की समीक्षा के लिए। जब मैंने उनसे पूछा कि रोहित शर्मा के लिए आगे क्या है, तो उन्होंने कहा ‘विश्व कप’। यह एकदम सही है और मुझे बस इतना ही जानना है। मेरे लिए, वह अपने भाग्य का स्वामी स्वयं है। यह अगले साल एक बड़ी नीलामी है, कौन जानता है कि अगले साल क्या होने वाला है, हम प्रत्येक दिन को उसके अनुसार लेंगे।”

T20 World Cup 2024 से पहले रंग में लौटे रोहित शर्मा?

LSG के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा ने MI की तरफ से ओपनिंग करते हुए ना सिर्फ शानदार शुरूआत की, बल्कि तूफानी अर्धशतक भी जड़ा। उन्होंने महज 38 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के की बदौलत 68 रनों की शानदार पारी खेली। वो इस मुकाबले में अपनी टीम को भले ही जीत ना दिला सकें, लेकिन इसके बावजूद रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले फैंस को एक खुशखबरी दे दी है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On