Asia Cup 2023 का आगाज हो चुका है और आज शनिवार यानी 2 सितंबर को इस टुर्नामेंट के तीसरे मुकाबले के रुप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है। इस मैच का आयोजन श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में किया गया है, जिसके लिए दोनों टीमों के साथ-साथ दोनों देशों के लाखों-करोड़ों फैंस भी पूरी तरह से तैयार हैं।
इस मैच का इंतजार सभी को काफी लंबे समय से था, क्योंकि इस मुकाबले से 4 साल बाद दोनों टीमें एक आमने-सामने भिड़ने वाली हैं। ऐसे में पहले से ही मैच की सभी टिकट बुक हो चुकी हैं, लेकिन इस बीच मौसम का मिजाज फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरने के इरादे में नजर आ रहा है। तो आइए जानते हैं आज पल्लेकेले स्टेडियम में मौसम का हाल क्या है?
ये भी पढ़ें: T20I मैचों में सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने वाले भारतीय गेंदबाज
पल्लेकेले का मौसम रिपोर्ट
आपको बता दें कि पल्लेकेले से हालिया मिली रिपोर्ट के मुताबिक मौसम का मिजाज बिल्कुल ताजा और सही लग रहा है। सुबह थोड़ी बूंदा-बांदी हुई जरुर थी, लेकिन मौसम अभी साफ है। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि अभी भी आसमान में बादल मौजूद हैं और कही ना कही ये फैंस की उम्मीदों को थोड़ा निराश जरुर करने वाली है। इसी के साथ ये बात भी गौर करने वाली है कि बीते दिन पल्लेकेले में जमकर बारिश हुई थी। ऐसे में आज भारत-पाकिस्तान के मैच में बारिश के खलल डालने की आशंका है।
ये भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट करियर में बाउंड्री के दम पर ही सेंचुरी और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
क्या कहता है Weather Report?
दरअसल, पल्लेकेले में फिलहाल तो मौसम साफ है, लेकिन वेदर रिपोर्ट के मुताबिक मैच के बीच बारिश आ सकती है। वेदर अपडेट के मुताबिक पल्लेकेले में 2:30 बजे से बारिश की 70 प्रतिशत संभावना है। वहीं शाम को 5 बजे तक ये केवल 50 फीसद ही है। ऐसे में ये अनुमान लगाया जा सकता है कि यदि मैच शुरु होने के बाद बारिश खलल डालती है, तो मैच कम ओवरों का भी खेला जा सकता है। जाहिर सी बात है भारत और पाकिस्तान के फैंस के लिए ये खबर अच्छी नहीं है।