बीती रात बुधवार यानी 10 अप्रैल को Rajasthan Royals और Gujarat Titans के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को 3 विकेट से मात दे दी। IPL 2024 में RR के लिए ये पहली हार थी। वहीं इस मैच के बाद अब शुभमन गिल पर जुर्माना लगने की संभावना नजर आ रही है।
ऐसा इसलिए क्योंकि राजस्थान की बल्लेबाजी के समय एक ऐसा समय आया जब गिल अंपायर के फैसले पर कुछ इस तरह भड़क गए कि वो फील्ड अंपायर पर गुस्से में चिल्लाने लगे और बहस करने लगे। BCCI की आचार संहिता के मुताबिक ऐसा करने वाले खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया जाता है। ऐसे में ये देखना होगा कि क्या गिल की इस हरकत पर उनपर जुर्माना लगता है या नहीं।
The elegance of the Prince 🤌#RRvGT #IPLonJioCinema #TATAIPL pic.twitter.com/EzGEcv6Pk9
— JioCinema (@JioCinema) April 10, 2024
अंपायर के फैसले पर भड़के Shubman Gill
दरअसल, इस मैच की पहली पारी में शुरूआती सफलता हासिल करने के बाद Sanju Samson और Riyan Parag क्रीज पर टिक गए थे। दोनों गुजरात के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे। इस बीच पारी के 17वें ओवर में गेंदबाजी Mohit Sharma के हाथों में गई। 17वें ओवर की आखिरी गेंद सीमा लाइन के पास से गई तो अंपायर ने इसे वाइड करार दिया। शुभमन गिल ने इस फैसले को चुनौती दी और रिव्यु ले लिया।
— Debi Cha (@ChaDebi95756) April 10, 2024
थर्ड अंपायर ने इस फैसले की जांच की और पहले इसे लीगल डिलीवरी माना। हालांकि फैसला दिखाने से पहले थर्ड अंपायर ने एक बार फिर चेक किया गया, तब देखा गया कि बल्लेबाज अपनी जगह से आगे नहीं आए थे। ऐसे में थर्ड अंपायर ने इस गेंद को वाइड ही माना और जैसे ही ऑन-फील्ड अंपायर ने इसे वाइड दिया, गिल के गुस्से की सीमा ना रही। उन्होंने आव देखा ना ताव और फील्ड अंपायर पर चीख पड़े।
इस दौरान गिल फील्ड अंपायर से इस फैसले के खिलाफ कुछ देर तक बहस करते नजर आए। IPL में पहले भी देखा गया है कि अंपायर के फैसले पर खिलाड़ियों की ऐसी प्रतिक्रिया पर जुर्माना लगाया गया है। धोनी भी इसका सामना कर चुके हैं। ऐसे में अब संभावना यही है कि इस मैच के बाद शुभमन गिल पर भी उनकी उग्र प्रतिक्रिया के लिए जुर्माना लगाया जा सकता है।