World Cup 2025 : वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ीं – लगातार तीन हार के बाद संकट गहराया

Atul Kumar
Published On:
World Cup 2025

World Cup 2025 – आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women’s Cricket World Cup 2025) में पाकिस्तान महिला टीम के लिए हालात बेहद खराब हो चुके हैं।

भारत और श्रीलंका में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने लगातार तीन मुकाबले हारे हैं और अब उसका खाता तक नहीं खुला है। टीम पॉइंट्स टेबल (Women’s World Cup 2025 Points Table) में सबसे नीचे यानी आठवें स्थान पर पहुंच गई है। सेमीफाइनल में पहुंचने की राह अब बेहद मुश्किल हो चुकी है।

पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता लगभग बंद

पाकिस्तान की टीम ने अभी तक तीन लीग मैच खेले हैं और तीनों में हार झेली है। टीम को लीग स्टेज में कुल 7 मुकाबले खेलने हैं। इस तरह पाकिस्तान के पास अब सिर्फ चार मैच बचे हैं। अगर टीम को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना है, तो अब चारों मुकाबले जीतना जरूरी है।

अगर पाकिस्तान यहां से एक भी मैच हारता है, तो टीम अधिकतम 6 अंक ही जुटा पाएगी — और ऐसे में टॉप-4 में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो जाएगा।

स्थितिपाकिस्तान महिला टीम का प्रदर्शन
खेले गए मैच3
जीते0
हारे3
अंक0
नेट रन रेट-1.95
मौजूदा रैंक8 (आखिरी)

लगातार हार और कमजोर नेट रन रेट

पाकिस्तान ने अब तक अपने तीनों मुकाबले बड़े अंतर से गंवाए हैं। ऐसे में टीम का नेट रन रेट (NRR) भी काफी नीचे चला गया है। यह सेमीफाइनल की रेस में एक बड़ा फैक्टर साबित हो सकता है। भले टीम भविष्य के चार मैच जीत भी जाए, लेकिन रन रेट सुधारना उनके लिए कठिन रहेगा।

बाकी मुकाबलों में कड़ी चुनौती

अब पाकिस्तान को अपने बाकी चार मैचों में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और मेजबान श्रीलंका जैसी टीमों से भिड़ना है। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट की मजबूत टीमें हैं, जबकि श्रीलंका अपने घरेलू हालात में फेवरिट मानी जा रही है।

यानी पाकिस्तान के सामने अब सिर्फ जीत नहीं, बल्कि बड़ी जीतें दर्ज करने की चुनौती है। एक भी गलती टीम को बाहर कर सकती है।

न्यूजीलैंड की स्थिति थोड़ी बेहतर

न्यूजीलैंड की टीम भी टूर्नामेंट में संघर्ष कर रही है, लेकिन उसने अभी तक केवल दो मैच हारे हैं। यानी कीवी टीम के पास अब भी 10 अंक तक पहुंचने का मौका है। वहीं, पाकिस्तान अगर बाकी सभी मैच जीत भी लेता है, तो वह अधिकतम 8 अंकों तक ही पहुंच सकता है।

पाकिस्तान की रणनीति पर सवाल

टीम की बल्लेबाजी लगातार फ्लॉप रही है, जबकि गेंदबाज शुरुआती सफलता नहीं दिला पा रहे। कप्तान और कोच पर अब दबाव बढ़ गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर पाकिस्तान को वापसी करनी है, तो शीर्ष क्रम को जिम्मेदारी लेनी होगी और स्पिनर्स को मिडल ओवर में विकेट निकालने होंगे।

पूर्व कप्तान बिस्मा मरूफ ने कहा था,
“टीम में टैलेंट है, लेकिन आत्मविश्वास की कमी साफ दिख रही है। अगर यही हाल रहा, तो टूर्नामेंट जल्द खत्म हो जाएगा।”

आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान महिला टीम की स्थिति बेहद नाजुक है। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए अब टीम को चारों बचे हुए मैच जीतने होंगे — वो भी अच्छे नेट रन रेट से। एक और हार का मतलब होगा टूर्नामेंट से लगभग बाहर होना।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On