One Day World Cup 2023 के शेड्यूल का ऐलान जब से हुआ है, तभी से मैच की डेट्स को लेकर कुछ ना कुछ दिक्कतें चल ही रही हैं। हाल ही में मैच के शेड्यल में बदलाव किया गया था, जिसके बाद अब एक बार फिर से शेड्यूल में बदलाव के आसार नजर आने लगे हैं। दरअसल, हाल ही में HCA यानी Hyderabad Cricket Association ने वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव करने के लिए BCCI को एक पत्र लिखा है, जिसमें सुरक्षा कारणों के इंतजाम का हवाला देते हुए हैदराबाद में एक साथ 2 इंटरनेशनल मैचों के बीच के लिए समय मांगा गया है।
ये भी पढ़े: Viral Video: ऐसा अंपायर देखा है, जो हर गेंद को देता है आउट, Watch Video!
HCA ने इस वजह से की है मांग
आपको बता दें कि हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल में बदलाव किया गया था, जिसके तहत 9 मैचों की तारीख में बदलाव हुआ था। इसके अनुसार अब नए शेड्यूल के तहत 9 अक्टूबर को New Zealand vs Netherlands के बीच मैच होना है। वहीं उसके अगले दिन ही 10 अक्टूबर को Pakistan और Sri Lanka के बीच भी मैच खेला जाना है। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि दोनों ही मैच हैदराबाद स्टेडियम में एक के बाद एक दिन खेले जाने हैं।
ये भी पढ़े: Virat Kohli ने स्लिप में एक हाथ से पकड़ा शानदार कैच, Jadeja भी रह गए दंग, Watch Video!
ऐसे में सुरक्षा के इंतजाम में HCA को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इस वजह से HCA ने BCCI को पत्र लिखकर दोनों मैचों के बीच समय की मांग की है। उनका कहना है कि सुरक्षा इंतजामों को ध्यान में रखते हुए तारीख में बदलाव किए जाए। इसी के साथ हैदराबाद पुलिस ने भी बैक-टु-बैक मैच और खासकर पाकिस्तान के मैचों के लिए सुरक्षा प्रदान करने पर चिंता जताई है।
शेड्यूल बदलने पर फैंस को होगी काफी परेशानी
गौरतलब है कि अभी से ही भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता है। ऐसे में लोगों ने तो अभी से ही होटल और सीट्स की बुकिंग शुरु कर दी थी, लेकिन शेड्यूल में बदलाव के कारण उन्होंने दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसे में अगर HCA की दलीलों को मानकर अगर BCCI एक बार फिर वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव करने पर राजी हो जाती है तो इस बार भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। खासकर ये ध्यान में रखते हुए कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए टिकटों की बुकिंग में अब महज 1 सप्ताह का समय बचा है।