WPL 2024: दिल्ली की इस धाकड़ खिलाड़ी पर लगा जुर्माना, 10 प्रतिशत मैच फीस में हुई कटौती, जानें वजह

Pranjal Srivastava
Published On:
WPL 2024

IPL 2024 से पहले भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के बीच WPL 2024 का क्रेज देखने को मिल रहा है। इस लीग में महिला खिलाड़ियों का भी शानदार प्रदर्शन लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहा है। बीत दिन WPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच एक धमाकेदार मुकाबले देखने को मिला, जिसमें दिल्ली की टीम ने बड़ी जीत हासिल की।

हालांकि मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स की एक धाकड़ खिलाड़ी पर जुर्माना लगने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी पर इस मैच के दौरान WPL की आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा है, जिसके तहत उनपर जुर्माना लगाया गया है।

Arundhati Reddy पर क्यों लगा जुर्माना?

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच के दौरान विपक्षी खिलाड़ी को ऐसे इशारे करते हुए देखा गया, जो आचार संहिता के तहत भड़काउ माना जाता है। ऐसे में उन्हें डब्ल्यूपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 के तहत अपराधी माना गया है और उनपर इसके लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाता गया है।

दिल्ली कैपिटल्स की यूपी के खिलाफ शानदार जीत

मैच की बात करें अगर तो इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 119 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की तरफ से ताबड़तोड़ पारी खेली गई, जिसका नतीजा ये रहा कि दिल्ली ने इस मैच को 14.3 ओवर में ही जीत लिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On