Babar Azam पर चढ़ा WWE का खुमार, बीच मैच में आजम खान पर आजमाया ये पैतरा, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
Babar Azam

Pakistan Team फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज जारी है। इस सीरीज में 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें काफी लंबे समय के बाद Azam Khan को भी मौका दिया गया है। आजम खान एक लंबे समय के बाद पाकिस्तान की तरफ से खेलते नजर आ रहे हैं। हालांकि दोनों ही मुकाबलों में आजम खान के प्रदर्शन ने सभी को निराश किया है।

दरअसल, जहां पहले टी20 में आजम खान के बल्ले से महज 10 रन निकले, तो वहीं दूसरे टी20 में वो महज 2 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। इतने लंबे समय के बाद टीम में वापसी से सभी को ये उम्मीद थी कि आजम खान कुछ कमाल करके दिखाएंगे। हालांकि वो अबतक ऐसा कर पाने में असफल रहे है, जिसके कारण उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं इस आलोचनाओं के दौर के बीच Azam Khan का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें Babar Azam और आजम खान एक साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। मजेदार बात यह है कि इस वीडियो में मैच के बीच बाबर आजम साथी खिलाड़ी आजम खान पर WWE का पैतरा आजमाते नजर आ रहे हैं।

Azam Khan पर WWE पैतरा इस्तेमाल करते नजर आए Babar Azam

बता दें कि इस वीडियो में बाबर आजम विकेट मिलने की खुशी में आजम खान के साथ एक अलग ही अंदाज में सेलिब्रेज करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाबर, आजम खान के पास गए तो उन्होंने एक लंबी छलांग लगाते उन्हें धक्का देने की कोशिश की। इस दौरान आजम ने भी जंप करने की कोशिश की, लेकिन ज्यादा वजन होने की वजह से वह ज्यादा ऊपर तक नहीं उछल पाए। 

ऐसे में इस वीडियो को लेकर फैंस काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स वीडियो को लेकर आजम खान की आलोचना भी कर रहे हैं। दरअसल, आजम खान को उनके वजन के लिए ट्रोल किया जा रहा है। बता दें कि आजम खान का वजन करीब एक क्विंटल के आस-पास है। इसके कारण उन्हें पहले भी कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On