Yashasvi Jaiswal ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, Shubman Gill और Suresh Raina को पछाड़ बन गए T20 के सबसे युवा शतकवीर

Pranjal Srivastava
Published On:
Yashasvi Jaiswal

चीन में खेले जा रहे Asian Games 2023 में Team India ने पहली बार हिस्सा लिया है और इस दौरान भारतीय टीम का जलवा दुनिया के होश उड़ा रहा है। दरअसल, मंगलवार 3 अक्टूबर को IND vs NEP के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने नेपाल को 23 रनोें से रौंदकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है।

इस मैच में भारतीय टीम की जीत का क्रेडिट भारत के युवा बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal को जाता है, जिन्होंने इस मैच में नेपाल के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए शानदार शतक जड़ दिया। वहीं इस शतक के साथ ही जायसवाल ने Shubman Gill और Suresh Raina जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान दर्ज कर लिया है।

Yashasvi Jaiswal बने T20 में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

आपको बता दें कि इस मैच में शतक जड़ने के साथ ही जायसवाल ने भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज Shubman Gill का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, Shubman Gill ने अपने T20 करियर का पहला शतक 23 साल की उम्र में जड़ा था। हालांकि जायसवाल ने ये कारनामा महज 21 साल की उम्र में ही कर दिखाया है। इसके साथ ही जायसवाल टी20 क्रिकेट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

Yashasvi Jaiswal ने नेपाल के खिलाफ जड़ा शानदार शतक

आपको बता दें कि इस मैच के दौरान जायसवाल भारत की तरफ से ओपनिंग करने आए और उन्होंने पहले ओवर से ही अपने मंसूबे विपक्षी टीम के सामने साफ कर दिए। Yashasvi Jaiswal ने धमाकेदार बल्वलेबाजी करते हुए महज 22 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

वहीं इस दौरान शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने चौको-छक्कों की बरसात कर अपना शतक भी पूरा कर लिया। जायसवाल ने नेपाल के खिलाफ 48 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 100 रन बना दिए। हालांकि शतक पूरा करते ही जायसवाल आउट होकर पवेलियन लौट गए।

Team India ने 23 रनों से दी नेपाल को मात

आपको बता दें कि इस मैच में नेपाल के खिलाफ जहां जायसवाल ने बल्ले के तूफान से भारतीय पारी की शुरुआत की तो वहीं पारी के अंत में Rinku Singh ने भी अपना जलवा बिखेरने में देरी नहीं की। मैच के आखिरी में बल्लेबाजी के लिए उतरे Rinku Singh ने महज 15 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 37 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही टीम इंडिया ने नेपाल को 23 रनों से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On