भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट शुरू हो गया है। 12 जुलाई से डोमिनिका विंडसर पार्क में खेले जा रहे इस मैच से IPL 2023 में बल्ले से धमाका करने वाले युवा खिलाड़ी Yashasvi Jaiswal ने भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू किया है और इसी के साथ ही उन्होंने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। यहां तक कि उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय खिलाड़ी Sachin Tendulkar को भी पीछे छोड़ दिया है।
ये भी पढ़े: Viral Video: क्लियर रन आउट होकर भी नॉट आउट रहा बल्लेबाज, कैसे हुआ ये चमत्कार? Watch Video!
Yashasvi Jaiswal ने तोड़ा Sachin Tendulkar का रिकॉर्ड
दरअसल, इस मैच में डेब्यू के साथ यशस्वी जायसवाल ने औसत के मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है। दरअसल, भारतीय टीम के लिए सबसे शानदार औसत से डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जायसवाल तीसरे नंबर पर आ गए हैं। आपको बता दें कि डेब्यू के समय Sachin Tendulkar के नाम 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 70.18 का औसत दर्ज था। हालांकि जायसवाल ने 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 80.21 के औसत के साथ भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया है। ऐसे में उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही सचिन को पछाड़ दिया है।
ये भी पढ़े: Virat Kohli ने अपने नाम दर्ज किया अनोखा रिकॉर्ड, बनें पिता-बेटे की जोड़ी के साथ खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी
आपको बता दें कि भारतीय टीम के लिए सबसे बेहतरीन औसत के साथ डेब्यू करने वाले खिलाड़ी Vinod Kambli हैं, जिन्होंने क्लास क्रिकेट के 27 मैचों में 88.37 के औसत के साथ भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। उनका ये रिकॉर्ड आज भी कायम है।
मैच का हाल
मैच की बात करें तो बता दें कि पहले दिन की समाप्ति तक भारतीय टीम ने मजबूत गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज की टीम को महज 150 रनों पर ढेर कर दिया। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए भारत ने 89 रन पूरे कर लिए। वहीं अब इस मैच के दूसरे दिन पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।