T20 Blast: Yorkshire ने Lancashire को दी करारी मात, Dawid Malan रहे मैच के हीरो

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricket

English T20 Blast में हर एक मैच फुल ऑन एंटरटेनमेंट से भरपूर रह रहा है। आए दिन इस टूर्नामेंट में खेले जा रहे मैचों में किसी ना किसी खिलाड़ी की तरफ से धमाकेदार खेल का प्रदर्शन देखने को मिलता है। इसी कड़ी में बीते दिन Yorkshire और Lancashire के बीच एक धमाकेदार मैच खेला गया, जिसमें Yorkshire ने Lancashire को 15 रनों से मात दे दी। इस रोमांचक मैच में Yorkshire की जीत का असली क्रेडिट Dawid Malan को जाता है।

AW9 7676 scaled e1685656119280

ये भी पढ़ें: IPL 2023 में GT के इन 3 गेंदबाजों ने दिखाया अपना गेंदबाजी का जलवा

Dawid Malan ने खेली तूफानी पारी

आपको बता दें कि इस मैच में Yorkshire को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और टीम के ओपनर्स ने ही एक धमाकेदार साझेदारी के साथ पारी की शुरुआत की। हालांकि Adam Lyth जल्द ही अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने इस पारी में 23 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 32 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ से Dawid Malan अकेले ही तूफानी पारी खेलते रहे और उन्होंने 50 गेंदों पर 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 83 रनों की पारी खेली। उनकी पारी के बदौलत Yorkshire ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए।

Yorkshire vs Lancashire

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023 से पहले England के London में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आए Virat Kohli-Anushka, देखें वीडियो

15 रनों से हारी Lancashire

196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Lancashire की टीम को शुरुआत में ही पहला झटका मिला। दरअसल, Jos Buttler इस मैच के दूसरे ही ओवर में बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद Philip Salt 16(17), Steven Croft 22(12), Luke Wells 21(8), Daryl Mitchell 21(18), Luke Wood 24(10) और Tom Hartley 39(21) ने अपनी टीम की पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद भी 20 ओवर के बाद Lancashire 8 विकेट के नुकसान पर महज 180 रनों तक ही पहुंच सकी, लिहाजा, 15 रनों से हार गई। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On