Shubman Gill: शुभमन गिल की बल्लेबाजी के मुरीद हुए Yuvraj Singh, Video जारी करते हुए MI से कर दी गिफ्ट देने की मांग

Pranjal Srivastava
Published On:
Shubman Gill

Shubman Gill के लिए ये साल काफी अच्छा साबित हुआ है। इतना ही नहीं IPL 2023 में भी उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी को अपना मुरीद बना लिया है। पिछले 2 मैचों में शतक लगाने के बाद सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशी प्लेयर्स भी उनकी बल्लेबाजी की खुब तारीफें कर रहे हैं। बीते दिनों सचिन तेंदुलकर ने गिल की जमकर तारीफ की थी। वहीं अब Yuvraj Singh ने भी गिल की तारीफों के पुल बांधे हैं।

image 219

गिल के शतक ने GT को दिलाई जीत

आपको बता दें कि बीते मैच में RCB के पहाड़ जैसे लक्ष्य को भेदने का पूरा श्रेय सिर्फ और सिर्फ शुभमन गिल को ही जाता है। उन्होंने शानदार शतक जड़ते हुए नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिखाया और आरसीबी के पंजे से जीत को अपने कब्जे में कर लिया। ऐसे में उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की हर कोई तारीफ कर रहा है।

Yuvraj Singh ने की Shubman Gill की तारीफ

दरअसल, युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए Mumbai Indians से शुभमन गिल को एक गिफ्ट देने की मांग की है। वीडियो में वो गिल को एक कार गिफ्ट करने की मांग करते नजर आ रहे हैं। इसी के साथ वीडियो में युवराज सिंह ने Virat Kohli की बैटिंग की भी तारीफ की है।

image 220

इस वजह से की गिफ्ट देने की मांग

गौरतलब है कि भले ही MI, SRH के खिलाफ अपना मैच जीत गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी अगर RCB  गुजरात को हराने में कामयाब हो जाती तो मुंबई की जगह वो क्वालिफाई कर जाती, क्योंकि आरसीबी के पास मुंबई से बेहतर रन रेट था। यहां तक की विराट कोहली ने इस प्लान पर पूरा जोर भी लगा दिया था, लेकिन Shubman Gill की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने उनके प्लान पर पानी फेर दिया और गुजरात 6 विकेट से उस मैच को जीत गई। यही कारण है कि युवी MI से गिल को कार देने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि आज मुंबई अगर प्लेऑफ में है, तो उसका पूरा श्रेय सिर्फ शुभमन गिल को ही जाता है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On