R Ashwin के विश्व कप स्क्वाड में होने सेे Yuvraj Singh को है ऐतराज, स्टार गेंदबाज को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Pranjal Srivastava
Published On:
Yuvraj Singh

ICC World Cup 2023 के स्क्वाड में R Ashwin का शामिल होना किसी चमत्कार से कम नहीं था। Team India के इस स्टार स्पिनर को आखिरी दिन विश्व कप 2023 स्क्वाड में शामिल किया गया था। दरअसल, इससे पहले तक टीम में Axar Patel का नाम था, लेकिन समय रहते वो अपनी चोट से उबर नहीं पाए और इसलिए Ravichandran Ashwin को उनकी जगह टीम में शामिल कर लिया गया था।

इस फैसले के बाद अश्विन के फैंस खुशी से झूम उठे थे और उनके साथ ही कई दिग्गजों ने भी इस फैसले को सही करार दिया था। हालांकि भारतीय टीम के पूर्व तूफानी बल्लेबाज Yuvraj Singh ने अश्विन को टीम में शामिल करने पर ऐतराज जताया है।

Yuvraj Singh ने अश्विन को लेकर कही ये बात

आपको बता दें कि हाल अश्विन को विश्व कप की टीम में शामिल करने से युवराज सिंह ने ऐतराज जताया है। उनका कहना है कि Ashwin की जगह Washington Sundar टीम के लिए बेहतर च्वाइस होते। दरअसल, युवराज सिंह ने कहा कि, अश्विन को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं करना चाहिए था, उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को चुनना चाहिए था।

Yuvraj ने कहा कि – अगर अक्षर की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिलता, तो भारत के पास एक और बाएं हाथ का बल्लेबाज होता। लेकिन दुर्भाग्यवश न ही उन्हें और न ही युजवेंद्र चहल को भी नहीं चुना गया। इसके साथ ही युवराज सिंह ने कहा कि विश्व कप की टीम में अश्विन को शामिल करने का प्लान उन्हें समझ नहीं आया।

फॉर्म के आधार पर ICC ने लिया था ये फैसला

दरअसल, ICC नेे अश्विन को टीम में रखने का फैसला फॉर्म के आधार पर लिया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान R Ashwin को 2 वनडे में जगह मिली थी, जिसमें पहले वनडे में 1 और दूसरे वनडे में 3 विकेट लेकर उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की थी।

हालांकि वहीं तीसरे वनडे में Washington Sundar को चांस दिया गया, लेकिन वो इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए। तीसरे वनजे में ना तो वो बल्ले से कमाल कर पाए और ना ही गेंद से। ऐसे में दोनों के फॉर्म के आधार पर अश्विन को ICC World Cup 2023 की टीम में जगह दी गई है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On