Delhi Capitals और Rajasthan Royals के बीच बीती रात मंगलवार यानी 7 अप्रैल को IPL 2024 का 56वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें DC ने 20 रनों से RR को करारी मात दे दी। भले ही इस मैच में RR को हार मिली, लेकिन इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर Yuzvendra Chahal ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है।
दरअसल, चहल ने इस मुकाबले में DC के कप्तान Rishabh Pant का विकेट लेते हीं टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। दरअसल, इस विकेट के साथ ही चहल टी20 क्रिकेट में 350 विकेट का आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
Yuzvendra Chahal ने रचा इतिहास
आपको बता दें कि यूजवेंद्र चहल ने टी20 क्रिकेट में 350 विकटों के साथ अब रविचंद्रन अश्विन और पियूष चावला जैसे स्पिन गेंदबाजों की बराबरी कर ली है। चहल के अलावा पीयूष चावला और रविचंद्रन अश्विन टी20 क्रिकेट में 300 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र अन्य भारतीय हैं।
वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar भी इस लिस्ट में एंट्री मारने के बेहद करीब हैं, जिनके नाम टी20 क्रिकेट में 297 विकेट दर्ज हैं। बता दें कि इस लिस्ट में टॉप नंबर पर नाम आता है वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंड Dwayne Bravo का, जिनके नाम टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक 625 विकेट दर्ज हैं।