टीम में वापसी करते ही Yuzvendra Chahal ने किया बड़ा कमाल, 3 गेंदों में चटका डाले 2 विकेट

Ankit Singh
Published On:
Yuzvendra Chahal

बीते दिन यानी गुरुवार 3 अगस्त को वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहला टी20 मैच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। वैसे तो इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने जीतने की पूरी कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद भी जीत ना सकें।

Capture 2 1

वहीं लंबे समय बाद टीम में वापसी करते ही भारतीय टीम के दमदार स्पिनर Yuzvendra Chahal ने अपना कमाल दिखा दिया। दरअसल, इस मैच में गेंदबाजी की कमान पर वापसी करते हुए चहल ने महज 3 गेंदों में ही 2 विकेट चटका लिए।

ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में हर देश के लिए पहला तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

Yuzvendra Chahal ने की विकेट की पहल

आपको बता दें कि इस मैच में दमदार गेंदबाजी के साथ वापसी करते हुए चहल पहले से ही विकेट लेने के इरादे से मैदान पर उतरे थे। ऐसे में उन्होंने गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर Kyle Mayers को चलता कर दिया। वहीं इसके बाद एक गेंद डॉट जरूर गई, लेकिन इसी ओवर की तीसरी गेंद पर ही वेस्टइंडीज के दूसरे ओपनर Brandon King को भी पवेलियन भेज दिया।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ की 3 वनडे की सीरीज में की गई 5 सबसे बड़ी पार्टनरशिप

defrdsewfr

मैच का हाल

मैच की बात करें अगर तो इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर की समाप्ति तक 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। इस दौरान Nicholas Pooran ने 41 जबकि Rovmen Powell ने 48 रनों की पारी खेली। वहीं इसके जवाब में 150 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महज 145 रन ही बना पाई, लिहाजा, 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On