भारतीय टीम के स्टार स्पिनर Yuzvendra Chahal काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें ना तो एशिया कप 2023 में जगह मिल पाई थी और ना ही वो वनडे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा थे। कुछ समय पहले ऐसी खबरें भी आ रही थीं कि चहल टी20 का हिस्सा रहेंगे, जबकि कुलदीप यादव वनडे और टेस्ट का। हालांकि वनडे वर्ल्ड कप के बाद उन्हें एक बार फिर मौका नहीं मिल पाया।
यूजवेंद्र चहल को ना तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में चुना गया और ना ही साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 में। भले ही वो अफ्रीका दौरे पर वनडे टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें तीनों ही मैचों से बाहर रखा गया। वहीं अब अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उनका नाम सामने नहीं आया है। ऐसे में ये बड़ा सवाल है कि आखिर चहल जैसे गेंदबाज इतने समय से टीम के बाहर क्यों हैं?
VIDEO | "I don't think (Yuzvendra) Chahal is not bowling well. For me, he is bowling good. Chahal was not dropped because he did not do well, got dropped as Kuldeep (Yadav) went a step ahead. He did well with (Ravindra) Jadeja and India found the right balance. Chahal should… pic.twitter.com/HYRGybuRU4
— Press Trust of India (@PTI_News) January 10, 2024
Yuzvendra Chahal क्यों हुए बाहर?
चहल जैसे गेंदबाज जब इतने समय से टीम का हिस्सा नहीं है, तो ये सवाल उठना लाजमी है कि आखिर उन्हें किस कारण से भारतीय टीम से बाहर रखा जा रहा है। गौरतलब है कि टी20 मैचों से लगातार चहल को बाहर रखा जा रहा है और अब अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 से भी वह बाहर है। इसका साफ मतलब है कि टी20 विश्व कप 2024 में उनका खेल पाना लगभग नामुमकिन है।
वहीं इसके अलावा चहल के पास अपने आप को साबित करने का आखिरी मौका IPL 2024 ही होगा। अगर चहल इस लीग में कुछ कमाल कर दिखाते हैं, तो ये आशा की जा सकती है कि वो वोपसी कर सकते हैं। वहीं इसी कड़ी में यूजवेंद्र चहल के लगातार बाहर होने के कारण को लेकर जब साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर Imran Tahir से पूछा गया, तो उन्होंने कुलदीप यादव को इसका जिम्मेदार बता दिया।
कुलदीप की वजह से बाहर हैं यूजवेंद्र चहल
बता दें कि इमरान ताहिर ने हाल ही में Press Trust Of India यानी PTI से बातचीत की। इस दौरान उनसे जब पूछा गया कि यूजवेंद्र चहल को टीम से बाहर क्यों रखा जा रहा है, तो इसपर जवाब देते हुए ताहिर ने कहा कि, “मुझे नहीं लगता कि चहल अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे। मेरे हिसाब से वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे। उन्हें इसलिए बाहर भी नहीं किया गया बल्कि वह कुलदीप यादव के अच्छे प्रदर्शन के कारण बाहर हुए।”
इमरान ताहिर ने आगे कहा कि, “कुलदीप ने जडेजा के साथ अच्छा किया और भारत को सही बैलेंस मिल गया। चहल को अब नई शुरुआत करनी होगी। कुलदीप ने मौके को दोनों हाथों से पकड़ लिया है और चहल को अब अपनी बारी का इंतजार करना होगा। वह अच्छे गेंदबाज हैं और मुझे भरोसा है कि जरूर वापसी करेंगे।”