जादरान की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत अफ़ग़ानिस्तान ने श्रीलंका को 60 रनों से हराया : पल्लेकेले में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए पहले वनडे में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 60 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 234 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इब्राहिम जादरान को उनकी 106 रनों की शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। इब्राहिम जादरान और गुरबाज ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। इस बीच गुरबाज 53 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जादरान और रहमत शाह ने पार्टनरशिप की। रहमत ने भी फिफ्टी लगाई।
जादरान अर्धशतक लगाने के बाद भी क्रीज पर डटे रहे. रहमत शाह 52 रन बनाकर आउट हुए। जादरान शतक लगाने में सफल रहे। उनके बल्ले से 106 रन निकले. नजीबुल्लाह ने भी कुछ देर बल्लेबाजी करते हुए 42 रन की पारी खेली और अफगानिस्तान को 8 विकेट पर 294 रन के स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका के लिए वनिंदु हसरंगा ने दो विकेट लिए।
ये भी पढ़े : Viral #4- उर्वशी ने सोशल मीडिया पर पूछा ऐसा सवाल, यूजर्स बोले- ‘ऋषभ पंत की याद में क्या हाल हो गया’
जवाब में खेलते हुए श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 1 रन बनाया। यहां से श्रीलंका ने लगातार कुछ विकेट गंवाए। पथुम निसंका एक छोर पर टिके हुए थे। वह अर्धशतक बनाने में सफल रहे। उनके अलावा हसरंगा ने भी रन बनाए। निसंका ने 83 और हसरंगा ने 66 रन बनाए।
बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे और एक-एक करके आउट हुए। आखिरकार श्रीलंकाई टीम 234 रन के कुल योग पर आउट हो गई। अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। गुलबदीन नायब को भी 3 विकेट मिले।