भारत और जिम्बाब्वे के बीच 10 जुलाई को 5 मैचों की टी20 सीरीज में तीसरा मैच आज शाम साढ़े 4:30 बजे से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना है। पहले मैच में करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए 100 रनों से जीत दर्ज की थी। ऐसे में फिलहाल ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। ऐसे में जाहिर तौर पर इस मुकाबले में जीतकर भारतीय टीम सीरीज में बढ़त हासिल करने का प्रयास करेगी।
तीसरे मुकाबले के लिए Team India में होगा बदलाव
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद वेस्टइंडीज में तूफान के कारण फंसे होने के कारण कुछ खिलाड़ी इस दौरे पर शुरूआती 2 मैचों के लिए पहुंच ना सके। हालांकि अब तीसरे मुकाबले से पहले टी 20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल भी टीम से जुड़ गए हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों के आने से टीम इंडिया की प्लेइंग XI में भी बदलाव भी हो सकता है।
क्या हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग 11?
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैसमन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई।