Zimbabwe ने रचा इतिहास, 304 रनों से दी USA को मात, भारत का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 14 रन से चूकी

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

ODI World Cup Qualifiers 2023 का मुकाबला इन दिनों जिम्बाब्वे में खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट में बड़ी से लेकर छोटी टीमों तक का दमदार खेल प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। हालांकि इस टूर्नामेंट में Zimbabwe ने हाल ही में कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो बड़ी-बड़ी टीमें भी नहीं कर पाई हैं। दरअसल, हाल ही में USA के खिलाफ खेले गए एक मैच में जिम्बाब्वे ने 304 रनों से शानदार जीत हासिल की है और इसी के साथ इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें: Suryakumar Yadav के बचाव में बोले Yuvraj Singh, Tweet कर बताया वनडे टीम में जगह देनी चाहिए या नहीं!

FzivqtoWcAUJeNS

Sean Williams ने मचाया बल्ले से तूफान

आपको बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम की तरफ से कप्तान Sean Williams ने एक बार फिर मैदान पर अपना जलवा दिखाते हुए महज 101 गेंदों में 21 चौके और 5 छक्के की मदद से 172.28 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 174 रनों की पारी खेली।

इस दौरान उन्होंने अपना खुद का और जिम्बाब्वे के बल्लेबाज Sikandar Raza के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया। वहीं उनके अलावा Joylord Gumbi  (78), Sikandar Raza (48) और Ryan Burl ने 47 रनों का अहम योगदान दिया, जिसके बदौलत जिम्बाब्वे की टीम ने यूएसए के सामने 409 रनों का लक्ष्य रखा।

Zimbabwe ने रचा इतिहास

इस मैच में पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएसए की टीम महज 104 रनों पर ढेर हो गई, लिहाजा, उन्हें 304 रनों के करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस दौरान 304 रनों की बड़ी जीत हासिल करते हुए इतिहास ही रच दिया। दरअसल, जिम्बाब्वे की ये जीत वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रनों से दर्ज की गई दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli से लेकर Rishabh Pant तक किस ब्रांड के जूते पहनना पसंद करते हैं आपके पसंदीदा क्रिकेटर्स, जानें पूरी डिटेल

Fzi08Y7WIAA

Zimbabwe बनी वनडे में सबसे ज्यादा रनों से जीत दर्ज करने वाली दूसरी टीम

आपको बता दें कि वनडे के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा रनों से जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भारत के पास है। इसी साल जनवरी में भारतीय टीम ने Sri Lanka की टीम को 317 रनों से हराकर ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था। वहीं अब 304 रनों से USA को हराने के बाद जिम्बाब्वे वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली दूसरी टीम बन गई है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On