एक मैच ने किया ICC Test Ranking में बड़ा उलटफेर, Joe Root फिसले नीचे, Steve Smith ने मारी बड़ी छलांग

Ankit Singh
Published On:
ICC Test Ranking

Ashes 2023 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मुकाबले खेला जा चुका है और दोनों ही मुकाबलों में इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इन दोनों ही मैचों में दोनों टीमों की तरफ से खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। ऐसे में इन दो टेस्ट मैचों के अनुसार ICC Test Ranking में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। जहां पहले मैच में Joe Root नंबर 1 पोजीशन पर पहुंच गए थे। वहीं दूसरे मैच में अब Steve Smith ने बड़ी छलांग लगाई है।

ezgif.com gif maker 18 1

ये भी पढ़े: ICC Test Ranking के टॉप 10 गेंदबाज

ICC Test Ranking में Joe Root को हुआ घाटा

जहां एशेज के पहले मैच में शानदार शतक जड़कर Joe Root ने ICC Test Ranking में सभी को पछाड़ते हुए टॉप पोजीशन हासिल की थी। वहीं लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान मैच में उनका बल्ला कमाल नहीं कर पाया जिसका असर सीधा उनके टेस्ट रैंकिंग पर पड़ा है और वो फिसल के इस लिस्ट में नीचे आ गए हैं। दरअसल, जहां पहले मैच में शतक लगाकर 887 अंक के साथ Joe Root आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के टॉप खिलाड़ी बन गए थे। वहीं अब लॉर्ड्स टेस्ट के बाद उनके अंकों में गिरावट आई है और अब रूट 866 अंकों के साथ 5वें नंबर पर आ गिरे हैं।

post_image_70586f0

ये भी पढ़े: ICC Test Ranking के टॉप 10 ऑल राउंडर

Steve Smith ने ICC Test Ranking में लगाई बड़ी छलांग

आपको बता दें कि एशेज 2023 के पहले मैच तक Steve Smith 861 अंकों से साथ ICC Test Ranking में छठे नंबर पर थे, लेकिन अब लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार शतक के साथ ही उन्होंने इस लिस्ट में लंबी छलांग लगाई है और अब स्मिथ 882 अंकों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। गौरतलब है कि लॉर्ड्स टेस्ट के पहली ही इनिंग में स्मिथ ने 110 रनों की पारी खेली थी।

नंबर 1 स्पॉट के लिए Smith सिर्फ 2 अंक दूर

ICC Test Ranking में स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में 883 अंकों से साथ न्यूजीलैंड के कप्तान Kane Williamson सबसे टॉप पोजीशन पर विराजमान है, जबकि स्मिथ के 882 अंक हैं। ऐसे में सिर्फ 2 अंक लेते ही स्मिथ ICC Test Ranking के नंबर 1 खिलाड़ी बन जाएंगे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On