आज गुजरात टाइटंस वर्सेस दिल्ली कैपिटल के बीच 44 वा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया,
सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए, गुजरात टाइटंस को 131 रन का लक्ष्य दिया,
लेकिन गुजरात टाइटंस इस मैच को नहीं जीत पाई, 20 ओवरों में केवल 125 रन ही बना पाई 6 विकेट के नुकसान पर, 5 रन से दिल्ली कैपिटल की जीत हुई तथा गुजरात टाइटंस की हार हुई
कौन बना करोड़पती
आज के इस मैच में आज फिर 3 लोग करोड़पति बने हैं, पहले स्थान पर आने वाले को दो करोड़, तथा दूसरे तीसरे स्थान पर आने वाली को एक-एक करोड़ मिला है
पहले स्थान पर तमिलनाडु का एक युवक जिसका नाम श्रेयस आरुल हैं, जिसके 786 पॉइंट आए हैं, जो मुस्लिमों में एक लकी नंबर माना जाता है। 786 पॉइंट आने के कारण, यह युवक करोड़पति बन गया।
दूसरे स्थान पर आने वाले युवक का 782 पॉइंट, तथा तीसरे स्थान पर आने वाले युवक का 781 पॉइंट है
श्रेयस आरुल के ड्रीम 11 टीम
श्रेयस आरुल ने मोहम्मद शमी को अपना कप्तान तथा हार्दिक पांड्या को अपना वॉइस कप्तान बनाया था, मोहम्मद शमी ने 236 पॉइंट तथा हार्दिक पांड्या ने 129 पॉइंट दिया, जिसके चलते इसी वक्त का 786 फेंटेसी पॉइंट बना
अगर dream11 खेल रहे हो, और जीत नहीं पाते, आपकी टीम अच्छी परफॉर्म नहीं करती, तो अभी ज्वाइन करें क्रिकेट यात्री का ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल, जहां पर रोजाना आपको हर मैच का dream11 प्रिडिक्शन फ्री में मिलेगा