बीते दिन IPL 2023 के 62 वें मुकाबले में Ahmedabad के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में GT Vs SRH का मुकाबला हुआ, जिसमें गुजरात की टीम ने 34 रनों से हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह सेफ कर ली है। वहीं हैदराबाद इस हार के बाद Delhi Capitals के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है।
SRH Batting Order रहा फ्लॉप
आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए Shubman Gill की Century के बदौलत गुजरात की टीम ने हैदराबाद को 189 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई। गुजरात के गेंदबाजों के सामने SRH के बल्लेबाज एक-एक करके बुरी तरह बिखर गए और अंत में हैदराबाद को 34 रनों से हार मिली।
Gujarat Titans के गेंदबाजों ने SRH की तोड़ी कमर
मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा की शानदार गेंदबाजी के आगे SRH टीम ढेर हो गई। शमी ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 और मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए। यश दयाल ने भी 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट निकाला।
गुजरात IN, हैदराबाद OUT
आपको बता दें कि इस मैच में जीत के बाद पिछले सीजन की विजेता गुजरात की टीम ने 18 अंकों से साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं हैदराबाद अभी भी 12 मैचों में महज 8 अंकों से साथ इस लीग से बाहर हो गई है। वहीं मैच के बाद जीत का जश्न मनाते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा, “लगातार दो बार प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद लड़कों पर बहुत गर्व है। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया। हम सही मायने में प्लेऑफ के हकदार हैं”।