IPL 2023 में बीते दिन यानी 21 मई को Playoff के Final Spot पर कब्जा पाने के लिए आखिरी मुकाबले खेले गए और दोनों ही मुकाबले रोमांच से भरपूर थे। इस कड़ी में पहला मैच Mumbai Indians और Sunrisers Hyderabad के बीच खेला गया, जिसमें हैदराबाद के पास पाने के लिए कुछ भी नहीं था, लेकिन वहीं मुंबई को एक हार भी प्लेऑफ की रेस से बाहर करने के लिए काफी थी। हालांकि इस शानदार मैच में MI के दिग्गज प्लेयर कैमरन ग्रीन ने शानदार शतक जड़कर अपनी टीम के लिए प्लेऑफ में जाने की उम्मीद जगा दी।
SRH के ओपनर्स ने दिखाया दम
आपको बता दें कि इस मैच में शुरुआत से ही हैदराबाद के ओपनर्स ने हल्ला बोल दिया और जहां Vivrant Sharma ने 47 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 69 रन जोड़े तो वहीं Mayank Aggarwal ने महज 46 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 83 रनों की पारी खेली। दोनों के दमदार साझेदारी की बदौलत हैदराबाद ने मुंबई के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा।
Akash Madhwal ने झटके 4 विकेट
एक समय पर हैदराबाद के बल्लेबाजों का जोश देख रनों का आंकड़ा 200 के भी पार जाता दिख रहा था, लेकिन MI के गेंदबाज Akash Madhwal ने अकेले ही 4 बल्लेबाजों को चलता कर, मैच पर अपनी पकड़ बना ली, लिहाजा, हैदराबाद की पारी को 200 रनों पर ही रोक दिया।
Cameron Green ने शतक जड़कर दिलाई जीत
201 रनों का पीछा करने उतरी MI टीम को पहला झटका Ishan Kishan के रूप में लगा, लेकिन इसके बाद कप्तान Rohit Sharma और Cameron Green ने अपने दम पर पारी को संभाला। जहां रोहित ने 37 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 56 रनों का पारी खेली, वहीं कैमरन ग्रीन ने महज 47 गेंदों पर 8 चौके और 8 छक्कों की मदद से कुल 100 रन जोड़ दिए और इसी के साथ टीम को एक शानदार जीत का तोहफा भी दिया।