IPL 2023 Playoff भी अब अपने अंतिम मोड़ पर आ चुका है, जहां इस टूर्नामेंट में सिर्फ 3 टीमें ही बची हैं। अब इन टीमों के बीच ही IPL 2023 Trophy के लिए जंग होनी है। बीते दिन चेन्नई के Chepauk Stadium में Mumbai Indians और Lucknow Super Giants के बीच धमाकेदार मैच खेला गया, जिसमें MI Paltan ने 81 रनों से LSG को मात दे दी।
Akash Madhwal ने चटके 5 विकेट
आपको बता दें कि इस रोमांचक मैच में MI के युवा गेंदबाज Akash Madhwal ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। मैच के दौरान उन्होंने 3.3 ओवर में महज 5 रन देकर 5 बल्लेबाजों को चलता कर दिया। MI की तरफ से गेंदबाजी करते हुए Akash ने अकेले ही LSG की आधी टीम को पवेलियन भेजकर मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में उनकी शानदारी गेंदबाजी के लिए उन्हें Man Of The Match के खिताब से भी नवाजा गया।
When 𝗦𝗞𝗬 meets 𝗦𝗞𝗬 🤝😁
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2023
A fabulous five-wicket haul, splendid run-outs and @mipaltan's massive #Eliminator win summed up ft. @surya_14kumar & Akash Madhwal 👌🏻👌🏻 – By @ameyatilak
Full Interview 🎥🔽 #TATAIPL | #LSGvMI https://t.co/C90qLI8IFS pic.twitter.com/ry8LleIHiq
Surya Kumar Yadav ने लिया Akash Madhwal का Exclusive Interview
मैच खत्म होने के बाद सभी ने आकाश की जमकर तारीफ की। वहीं इसके बाद SKY ने Akash Madhwal का Exclusive Interview लेते हुए उनसे मैच से जुड़े कुछ सवाल किए और आकाश ने उन सभी सवालों का बड़ी ही सादगी के साथ जवाब दिया। आप भी जरुर देखें ये Exclusive Interview-
Plenty of smiles and celebrations after a resounding victory in a crunch game 😃
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2023
The Mumbai Indians stay alive and how in #TATAIPL 2023 😎#Eliminator | #LSGvMI | #Qualifier2 | @mipaltan pic.twitter.com/qYPQ1XU1BI
MI ने 81 रनों से दी LSG को मात
बता दें कि इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने लखनऊ के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में रनों का पीछा करने उतरी LSG की टीम महज 101 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच में जीत पाकर अब मुंबई इंडियंस Qualifier-2 में एंट्री कर चुकी है, जहां उनका सामना Gujarat Titans से होना है।