बीते दिन Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में IPL 2023 का Final Showdown बेहद ही रोमांचक अंदाज में समाप्त हुआ। इस महामुकाबले में Chennai Super Kings ने Gujarat Titans को 5 विकेट से धूल चटा दी और इस सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया। इसी के साथ चेन्नई इस खिताब को 5 बार जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है।
फैंस ने जमकर उठाया Final Showdown का लुफ्त
इस दौरान स्टेडियम के अंदर के जश्न के साथ बाहर भी शानदार जश्न देखने को मिला, जहां CSK फैंस खुशी से नाचते गाते और उछलते नजर आए और चारो तरफ सिर्फ CSK के नाम का ही शोर आता सुनाई दे रहा था। वहीं इस फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम में बैठकर मैच देख रहे दर्शकों के साथ कुछ ऐसा हुआ, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।
Final Match के दौरान लगे ‘जय श्री राम’ के नारे
आपको बता दें कि Final Showdown के दौरान अहमदाबाद स्टेडियम में लगातार CSK और GT के नारे तो लग ही रहे थे, लेकिन इस बीच अचानक ही जय श्री राम नाम के नारे लगने शुरू हो गए। अब ऐसा क्यों हुआ, ये भी काफी दिलचस्प है। दरअसल, बहुत जल्द प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म Adipurush रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का Main Track है – जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम राजाराम, जो रिलीज होने के समय से ही फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। ऐसे में स्टेडियम में जैसे ही ये गाना बजना शुरू हुआ, फैंस के बीच रामभक्ति जाग गई और सभी जोर से जय श्री राम के नारे लगाने लगे।
यहां सुने Adipurush का Title Track
मैच के दौरान राम भक्ति में डूबे फैंस
इस दौरान के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि जैसे ही आदि पुरुष का ट्रैक बजना शुरू होता है। स्टेडियम में फैंस के बीच एक अलग उत्साह देखने को मिलता है। वहीं एक शख्स जहां जय श्री राम के नारे लगाना शुरू करता है, तो वहीं बाकी लोग भी बखूबी उसका साथ निभाते नजर आ रहे हैं।