IPL 2023 के बाद क्रिकेट प्रेमियों का असली Attraction Point इन दिनों England में चल रहा T20 Blast बना हुआ है। Vitality Blast में जहां एक तरफ बल्लेबाजों के बल्ले जमकर आग उगल रहे हैं, तो वहीं गेंदबाज अपनी तीखी गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के होश उड़ा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में हर एक मैच अपने आप में ही रोमांच का एक अलग पैकेज बनकर सामने आ रहा है। ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला, जब क्रिस कुक ने अपने करियर की पहली सेंचुरी जड़कर सभी को हैरान कर दिया।
ये भी पढ़े: T20 Blast: ये हैं टी 20 Blast में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, देखें लिस्ट
Chris Cooke ने मचाया तहलका
आपने आजतक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले प्लेयर तो बहुत देखे होंगे, लेकिन अगर आप हाल ही में क्रिस कुक की बैटिंग देखते तो शायद बाकी सब भूल जाते। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं चलिए आपको बताते हैं- दरअसल, हाल ही में T20 Blast में खेलते हुए क्रिस कुक ने अपने करियर का पहला शतक जड़ा है। अब ये शतक काफी खास है, वो इसलिए क्योंकि कुक ने महज 41 गेंदों पर 275 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 113 रन बनाए। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 7 छक्के जड़े।
ये भी पढ़े: T20 Blast: दर्शकों की भीड़ में बैठे शख्स ने पकड़ा Tom Hartley का शानदार कैच, Watch Video!
Cooke ने 25 मिनट में किया धमाका
गौरतलब है कि क्रिस कुक का ये शतक काफी कामयाब रहा, क्योंकि इसके बदौलत उनकी टीम मैच जीतने में भी सफल हो सकी। Cooke अपनी पारी के दौरान मैदान पर महज 25 मिनट रहे और इन 25 मिनटों में उनके बल्ले का ऐसा तूफान चला, कि सभी गेंदबाज उनके सामने धराशायी हो गए। Cooke की इस धमाकेदार पारी के बदौलत Glamorgan ने Middlesex के सामने 239 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में MIDDLESEX की टीम महज 209 रन ही बना सकी और लिहाजा मैच हार गई।