Sachin Tendulkar, ये नाम आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। क्रिकेट की दुनिया में इन्हें भगवान कहा जाता है। अब जाहिर सी बात है, जिसे क्रिकेट का भगवान कहा जाता हो, उसके बारे में कुछ बताने की जरुरत तो नहीं ही होगी। क्रिकेटर ने अपने करियर के दौरान बेहद शोहरत और नाम कमाया है और ये सब सिर्फ उन्होंने अपने क्रिकेट टैलेंट के दम पर किया है। दुनियाभर में सचिन को सम्मान की नजर से देखा जाता है।
शर्मीले स्वभाव के हैं सचिन तेंदुलकर
क्रिकेटर मैदान पर वैसे तो काफी शांत नजर आते थे, लेकिन बल्लेबाजी करते समय उनका एक अलग ही रूप देखने को मिलता था। वहीं रियल लाइफ में भी सचिन काफी शांत और शर्मीले स्वभाव के थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमेशा लड़कियों से शरमाने वाले सचिन पहली नजर में ही एक लड़की पर दिल हार बैठे थे और वो लड़की उनकी पत्नी हैं, जिनका नाम है- अंजलि तेंदुलकर।
ये भी पढ़ें: बेहद दिलचस्प है Ravindra Jadeja- Rivaba के मुलाकात का किस्सा, ऐसे बनाया गया था जड्डू के अरेंज मैरिज को लव मैरिज
सचिन की पत्नी है बेहद खूबसूरत
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर की पत्नी का नाम अंजलि तेंदुलकर है, और खूबसूरती के मामले में वो बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं। वैसे देखा जाए तो सचिन अपनी पत्नी अंजलि से कद में थोड़े छोटे हैं, लेकिन इसके साथ ये जानकर आपको काफी हैरान होगी की सचिन और अंजलि की उम्र में भी लगभग 6 साल का अंतर है। हालांकि प्यार उम्र, रंग, जात-पात कहा देखता है।
ये भी पढ़ें: Sara Tendulkar को छोड़ दूसरी लड़की को प्रपोज करते दिखे Shubman Gill! क्या सारा से हो गया ब्रेकअप?
एयरपोर्ट पर हुई थी पहली मुलाकात
अंजलि से सचिन की मुलाकात साल 1990 में हुई थी, जब क्रिकेटर अपने पहले क्रिकेट टूर से वापस आ रहे थे और अंजलि भी उसी समय अपनी मां को पिक करने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंची थी। एयरपोर्ट पर ही दोनों की आंखें पहली बार लड़ी थी और वहीं पर सचिन को लव ऐट फर्स्ट साइट हो गया था। हालांकि उस समय दोनों ही बिना कुछ कहे अपने-अपने रास्ते निकल गए थे।
कॉमन फ्रेंड के घर से शुरू हुई थी दोस्ती
आपको बता दें कि पहली मुलाकात के बाद दोनों की अगली मुलाकात सचिन और अंजलि के एक कॉमन फ्रेंड के घर हुई थी, जहां से दोनों के बीच नजदीकियों का सिलसिला शुरू हो गया था। इसके बाद दोनों ने आपसी सहमति और घरवालों की मर्जी से शादी कर ली।