IPL 2023 की समाप्ति के बाद अब शायद भारतीय टीम के क्रिकेट प्लेयर्स के लिए शादियों का सीजन शुरू हो गया है। इस सीजन में चैंपियन बनने के बाद हाल ही में Chennai Super Kings के दिग्गज खिलाड़ी Ruturaj Gaikwad ने अपनी गर्लफ्रेंड और महिला क्रिकेट टीम की प्लेयर उत्कर्षा संग शादी रचाई थी। वहीं अब इसी कड़ी में एक और भारतीय खिलाड़ी ने शादी रचा ली है, जिनका नाम है- Prasidh Krishna।
ये भी पढ़े: WTC Final 2023: ओवल के मैदान में हाथ पर काली पट्टी बांधकर आए भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, जानें कारण
Prasidh Krishna ने रचाई शादी
आपको बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा ने आज यानी 8 जून को अपनी गर्लफ्रेंड Rachna संग सात फेरे लिए हैं। दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे और काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों के शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें Prasidh Krishna जहां ट्रेडिशनल धोती में नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी रचना लाल साड़ी में बला की चांद लग रही हैं।
इन खिलाड़ियों ने अटेंड की Prasidh Krishna की वेडिंग
गौरतलब है कि प्रसिद्ध कृष्णा सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि नेशनल और इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। ऐसे में भारतीय टीम के सभी प्लेयर्स से उनका काफी अच्छा मेलजोल है। ऐसे में उनकी शादी में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने शिरकत की थी। प्रसिद्ध की शादी में श्रेयस अय्यर, बुमराह, देवदत्त पड्डीकल, और मयंक अग्रवाल के साथ और भी कई खिलाड़ी शामिल हुए थे।
चोट के कारण IPL 2023 में नहीं आए नजर
आपको बता दें कि इस आईपीएल सीजन में प्रसिद्ध कृष्णा अपनी चोट के कारण एक भी मैच नहीं खेल पाए। उन्हें Rajasthan Royals के लिए गेंदबाजी करनी थी, लेकिन उनकी चोट की वजह से उनकी जगह संदीप शर्मा को ले लिया गया था। प्रसिद्ध कृष्णा के आईपीएल करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 51 मैचों में 8.92 की इकॉनमी से 49 विकेट अपने नाम किए हैं।