Ashes क्रिकेट इतिहास की सबसे पुरानी खेले जाने वाली सीरीज है। इस साल एक बार फिर England और Australia के बीच आज यानी 16 जून से इंग्लैंड के बर्मिंघम में Ashes 2023 की भिड़ंत शुरू हो चुकी है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को पहले ही दिन 400 के करीब पहुंचा दिया है।
हालांकि इस बीच इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज Harry Brook काफी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। खास बात तो यह है कि वो इतने अजीबो-गरीब तरीके से आउट हुए की उनका विकेट भी चर्चा का विषय बन गया है।
A freak dismissal.
— England Cricket (@englandcricket) June 16, 2023
Live clips/Scorecard: https://t.co/TZMO0eJDwY pic.twitter.com/cIUQaANJ2x
ये भी पढ़े: Joe Root को यूं ही नहीं कहा जाता है टेस्ट क्रिकेट का रन मशीन, आखिरी 5 टेस्ट इनिंग के आंकड़े कर देंगे हैरान
आश्चर्यजनक तरीके से आउट हुए Harry Brook
दरअसल, इंग्लैंड की टीम शुरुआत में 172 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। ऐसे में हैरी ब्रुक काफी सहजता से बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि 32 रन बनाकर खेल रहे हैरी ब्रूक Nathan Lyon की गेंद पर कुछ इस अंदाज में आउट हुए कि यकीन करना मुश्किल हो गया। कुछ देर तक तो खुद Harry Brook ही नहीं समझ पाए कि आखिर हुआ क्या?
गेंद हवा में जाकर टप्पा खाकर विकेट पर हुई लैंड
आपको बता दें कि ब्रुक जब 32 रनों पर खेल रहे थे, तभी लियोन की एक गेंद पर उन्होंने डिफेंस खेलने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए उछल गई। इस दौरान सभी 1 सेकेंड के लिए सोचते रह गए कि गेंद गई कहां? लेकिन अचानक ही वो गेंद ब्रुक के सिर के पीछे से स्टंप पर ही लैंड हो गई।
ये भी पढ़े: Ashes 2023 के दौरान बांए हाथ में काली पट्टी बांधकर उतरे England-Australia के खिलाड़ी
आपको बता दें कि हैरी के बल्ले से लगकर हवा में उछली ये गेंद विकेट के पीछे गिरी और एक टप्पा खाकर विकेट की गिल्लियां उड़ा गई। ऐसे में उनकी खराब किस्मत कहें या फिर लियोन की अच्छी किस्मत, लेकिन Harry Brook को बिना किसी गलती के पवेलियन वापस लौटना पड़ा।