Ashleigh Gardner ने एक पारी में 8 विकेट लेकर रचा इतिहास, इस कामयाबी के साथ गार्डनर ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Women’s Ashes 2023 की शुरुआत के तौर पर 22 जून से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच Nottingham में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने मैच के पांचवे दिन इंग्लैंड को 89 रनों से हराकर मैच पर अपना कब्जा कर लिया है।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लगभग हर खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन मैच की असली हीरो टीम की स्टार ऑलराउंडर Ashleigh Gardner रही, जिन्होंने इस मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 12 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान Gardner ने इतिहास रचते हुए 89 साल पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया।

Ashleigh Gardner ने झटके 12 विकेट

आपको बता दें कि पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी दमदार खेल प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से Ashleigh Gardner ने 4 विकेट हासिल किए। वहीं दूसरी पारी में तो गार्डनर इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़ी और दूसरी इनिंग में उन्होंने अकेले ही 8 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। ऐसे में दोनों पारियों का मिलाकर इस मैच में उन्होंने कुल 12 विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें: IRE vs UAE Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket, Pitch Report, Dream11 Team, Group B, ICC ODI World Cup Qualifiers 2023

Fze4ticXwAAn X5 1

Gardner ने रचा इतिहास

इस मैच में 12 विकेट लेने के साथ ही गार्डनर ने महिला टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। दरअसल, गार्डनर महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले पाकिस्तान की स्टार स्पिनर शाइजा खान ने साल 2004 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 13 विकेट लिया था, जो अबतक महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड की Sophie Ecclestone ने रचा इतिहास, 17 साल बाद किया ये खास कारनामा

pic 6

गार्डनर बनी एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी

वहीं सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि दूसरी पारी में 8 विकेट लेकर भी गार्डनर ने एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है। दरअसल, इस कामयाबी के साथ गार्डनर एक पारी में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं। टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली पहली महिला खिलाड़ी भारत की Neetu David हैं, जिन्होंने साल 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ 53 रन देकर 8 विकेट लिए थे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Pranjal Srivastava

Pranjal Srivastava hails from Lakhimpur, Uttar Pradesh but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media and Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with News24 and also as a freelance content writer. I write for various beats including national and social affairs, entertainment, sports and other beats too.