28 जून से इंग्लैंड के लॉर्ड्स में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच Ashes 2023 का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा था, जिसमें इंग्लैंड को एक बार फिर करारी हार का सामना करना पड़ा है। खास बात तो यह है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर Nathan Lyon दूसरी पारी में चोट के कारण गेंदबाजी तक नहीं कर पाए, लेकिन इसके बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को जीत लिया।
ये भी पढ़े: Ashes 2023: महज 2 रन से शतक से चूके Ben Duckett, पहले मैच में भी रन बनाने में रहे थे नाकाम
चोटिल होने के बावजूद मैदान पर उतरे Nathan Lyon
गौर करने वाली बात तो यह है कि भले ही Lyon अपनी टीम को गेंदबाजी से सपोर्ट ना कर पाए हो, लेकिन चोटिल होने के बावजूद भी लंगड़ाते हुए लियोन अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी करने मैदान पर उतर आए थे। उनका ये गेम स्पिरीट देख फैंस ने और पूरे स्टेडियम ने तालियों के साथ मैदान पर उनका स्वागत किया।
ये भी पढ़े: Nathan Lyon ने रचा इतिहास
Nathan Lyon का खेल जज्बा देख गदगद हुए फैंस
आपको बता दें कि क्रिकेट के लिए लियोन का ये बेहतरीन जज्बा ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 97वें ओवर में देखने को मिला था, जब Josh Hazlewood महज 1 रन पर ही रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में लियोन को चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के पास पारी घोषित करना ही एकमात्र विकल्प रह गया था, जिसके बारे में उन्होंने Lyon से बातचीत की।
हालांकि उस हालत में भी लियोन ने पारी घोषित करने से मना कर दिया और कप्तान Pat Cummins के बात करके वो लंगड़ाते हुए ही मैदान पर खेलने के लिए उतर गए। इस दौरान लियोन 13 गेंद पर महज 4 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए, लेकिन खेल के लिए उनका ये जज्बा देख पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। फैंस ने उनके आने पर भी तालियों के साथ स्वागत किया और आउट होने पर भी लोगों ने तालियां बजाई।
मैच का हाल
आपको बता दें कि इस मैच में जहां पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार 416 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 325 रनों पर ही समाप्त हो गई, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी के बाद इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे हासिल कर पाने में इंग्लिश टीम नाकामयाब रही और महज 317 रनों के स्कोर पर पूरी टीम ढेर हो गई। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 43 रनों से जीत लिया।