Jonny Bairstow का रन आउट, सही या गलत, जानें क्या कहते हैं नियम?

Ashes 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान किया गया Jonny Bairstow के रन आउट को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वैसे तो ये मैच शुरुआत से ही Steve Smith के विवादास्पद कैच के बाद से ही विवादों से घिरा रहा, लेकिन मैच के आखिरी दिन Jonny Bairstow के रन आउट ने विवादों की आग में घी डालने का काम कर दिया है।

1200-675-18899987-100-18899987-1688346457949

जहां एक तरफ कई लोग ऑस्ट्रेलिया का पक्ष लेते हुए इस निर्णय को सही करार दे रहे हैं, तो वहीं कुछ अन्य लोग इस फैसले को गलत बताते हुए इस रन आउट का विरोध कर रहे हैं। बेयरस्टो के इस कैच को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। ऐसे में इस मैच के दौरान जॉनी बेयरस्टो का रन आउट सही था या गलत, क्या कहते हैं खेल के नियम, आइए जानते हैं पूरी खबर।

ezgif.com-gif-maker (5) (1)

ये भी पढ़े: दूसरी पारी में Jonny Bairstow के साथ हो गया गजब खेला

क्या कहते हैं MCC के नियम?

आपको बता दें कि इस रन आउट के बाद से विवादों का सिलसिला शुरू होने के साथ ही कई लोगों का कहना है कि बेयरस्टो को बॉल डेड होने से पहले क्रीज से बाहर नहीं जाना था, तो वहीं कई लोगों का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने खेल भावना का अपमान किया है। ऐसे में आपको बता दें कि MCC के डेड बॉल कानून के अनुच्छेद 20.1.1 और 20.1.1.1 के अनुसार गेंद तब तक डेड करार नहीं दी जाती जब तक वो विकेटकीपर या गेंदबाज के हाथ में हो।

1200-675-18899987-100-18899987-1688346457949

ये भी पढ़े: Jonny Bairstow के विवादास्पद रन आउट के बाद गरमाया लॉन्ग रूम का माहौल, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से भिड़े MCC मेंबर्स, Watch Video!

वहीं अनुच्छेद 20.1.2 का कहना है कि गेंद विकेटकीपर या फील्डर के हाथ में पहुंच जाती है और यदि बल्लेबाज एक्टिव नहीं होता। ऐसे में गेंद डेड बॉल मानी जाती है। हालांकि इस मैच के दौरान Jonny Bairstow एलेक्स कैरी के हाथ में गेंद पहुंचने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल गए, इसलिए कैरी द्वारा किया गया रन आउट बिल्कुल सही था और इसी वजह से Bairstow को आउट करार दिया गया था।

ऐसे आउट हुए थे Jonny Bairstow

आपको बता दें कि इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड की टीम जी जान से कोशिश कर रही थी और इसमें एक अहम भूमिका निभाते हुए इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज और विकेटकीपर Jonny Bairstow शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि दूसरी पारी का 52वां ओवर डालने Cameron Green आए और इस ओवर की आखिरी गेंद पर ग्रीन ने एक शानदार बाउंसर मारा, जिसे Bairstow ने झुक के डक कर दिया। गेंद के पार होते ही बेयरस्टो उठे और तुरंत ही क्रीज छोड़कर बाहर निकल गए।

इस दौरान Alex Carey ने गेंद को पकड़ा और तुरंत ही विकेट पर थ्रो मार दिया। गेंद जब विकेट पर लगी उस समय बेयरस्टो क्रीज से बाहर निकल चुके थे। उनकी यही गलती उनपर भारी पड़ गई और उन्हें निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ा। इस दौरान वो इस रन आउट से काफी हैरान नजर आए। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Pranjal Srivastava

Pranjal Srivastava hails from Lakhimpur, Uttar Pradesh but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media and Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with News24 and also as a freelance content writer. I write for various beats including national and social affairs, entertainment, sports and other beats too.