Ashes 2023 के दौरान शुरुआत से ही इंग्लैंड की दशा कुछ ठीक नहीं चल रही है। इंग्लिश टीम को इस सीरीज में पहले ही 2 मैचों में लगातार 2 हार का सामना करना पड़ा है। इसी कड़ी में अब इंग्लिश टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले दिग्गज बल्लेबाज Ollie Pope कंधे की चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए है।
ये भी पढ़े: Mitchell Starc की घातक इनस्विंगर का सामना नहीं कर पाए Ollie Pope
Ashes 2023 से बाहर हुए Ollie Pope
गौरतलब है कि एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान लॉर्ड्स में फील्डिंग करते हुए ओली पॉप चोटिल हो गए थे। इसके बावजूद भी वो अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर उतरे, लेकिन मैच के बाद जब उन्होंने अपने कंधे का टेस्ट करवाया तब पता लगा कि उनकी चोट गंभीर है और अब उन्हें इसके लिए सर्जरी से गुजरना पड़ेगा। यही कारण है कि वो एशेज 2023 के बचे हुए 3 टेस्ट मैचों में अब इस टीम का हिस्सा नहीं रह सकते।
ऑस्ट्रेलियाई स्टार स्पिनर Nathan Lyon भी हो चुके हैं एशेज 2023 से बाहर
आपको याद दिला दें कि इस सीरीज में सिर्फ इंग्लैंड को ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया को भी तगड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान ही ऑस्ट्रेलियाई स्टार स्पिनर Nathan Lyon भी घायल हो गए थे। हालांकि इसके बावजूद भी वो लंगड़ाते हुए मैदान पर अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि इसके बाद उनकी चोट इतनी बढ़ गई कि उन्हें इस सीरीज से ही बाहर होना पड़ा।
ये भी पढ़े: Ashes 2023: जब Joe Root ने लपका Travis Head का असंभव कैच, कमेंटेटर भी रह गए थे दंग, Watch Video!
हेडिंग्ले में दोनों टीमों के बीच होगी भिड़ंत
गौरतलब है कि एशेज 2023 में इंग्लैंड पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैच हार चुकी है। वहीं अब दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला हेडिंग्ले ओवल में होने वाला है। इस मैच में जहां एक और जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया सीरीज को अपने कब्जे में करना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड भी इस सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।