Ashes 2023 के तहत हेडिंग्ले में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते दिन यानी 6 जुलाई से तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस सीरीज में 2 हार के बाद इस बार इंग्लैंड के पास इस मैच में इंग्लैंड नए बदलाव के साथ उतरी है और इस दौरान मैच के पहले ही दिन से खेल का जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। जहां एक तरफ Mitchell Marsh का शानदार शतक देखने को मिला, तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लिश गेंदबाजों का घातक गेंदबाजी और खिलाड़ियों की दमदार फील्डिंग भी नजर आई।
हालांकि इस दौरान मैदान पर अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाने वाले Joe Root ने अपने आक्रामक स्वभाव से सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, उन्होंने एक कैच लेने के बाद आक्रोश में कुछ ऐसे सेलिब्रेट किया जिसे देख क्रिकेट प्रेमी भी दंग रह गए।
ये भी पढ़ें:Headingley Test के पहले दिन Mark Wood ने मचाया तहलका, 5 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल
Travis Head का कैच लपक कर Joe Root ने जमीन पर दे मारी गेंद
आपको बता दें कि Joe Root का ये आक्रामक स्वभाव मैच के दौरान 55वें ओवर में देखने को मिला, जब Head 39 रनों पर शानदार बल्लेबाजी करते नजर आ रहे थे। इस दौरान अगली गेंद पर Chris Woakes ने थोड़ी चतुराई दिखाते हुए शॉर्ट गेंद डाल दी, जिसपर Head बीट हो गए और उछलकर बल्ला लगाने की कोशिश में गेंद बल्ले का किनारा लेकर हवा में उड़ गई और स्लिप में खड़े Joe Root के पास पहुंच गई और उन्होंने फुर्ती दिखाते हुए गेंद को लपकने में कोई गलती नहीं की। हालांकि रूट ने इसके बाद कैच लेने की खुशी में गेंद को जोर से जमीन पर दे मारा।
ये भी पढ़ें:Dhoni के 42वें जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी 10 खास बातें
इस वजह से Joe Root ने किया ऐसा
आपको बता दें कि Joe Root आमतौर पर मैदान पर काफी शांत रहते हैं। ऐसे में उनका ये आक्रोश से भरा स्वभाव देख क्रिकेट प्रेमी और उनके फैंस भी दंग रह गए। वहीं कई लोग सवाल भी करने लगे कि आखिर जो रूट ने ऐसा क्यों किया? तो आपको बता दें कि हेड का कैच लपकने से एक गेंद पहले ही Alex Carey का भी कैच स्लिप में गया, लेकिन जो रूट के हाथों से गेंद फिसल गई और वो कैच लपक नहीं पाए। ऐसे में अगली गेंद पर हेड का कैच लपक कर उन्होंने अपना फ्रसट्रेशन गेंद को जमीन पर मार के निकाल लिया।