Ashes 2023 के तहत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच बीते दिन यानी 19 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले ही दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया। इस दौरान एक बार फिर इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज Mark Wood ने अपने रफ्तार का जलवा दिखाया और पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज Steve Smith को सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
ये भी पढ़े: Viral Video: क्लियर रन आउट होकर भी नॉट आउट रहा बल्लेबाज, कैसे हुआ ये चमत्कार? Watch Video!
Mark Wood ने रफ्तार से मचाया कहर
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले ही दिन Mark Wood की रफ्तार की ऐसी आंधी चली की उसके सामने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज Steve Smith की भी एक ना चली और वो चारों खाने चित हो गए। गौरतलब है कि इस सीरीज के दौरान मार्क वुड ने सभी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपनी रफ्तार से चकमा दिया है। ऐसे में चौथे टेस्ट मैच में उनकी रफ्तार का पहला शिकार Steve Smith बने हैं।
149.35 KMPH की रफ्तार के आगे बीट हुए Steve Smith
दरअसल, मार्क वुड का ये करिश्मा मैच के 30वें ओवर में देखने को मिला। इस दौरान लंच के बाद अपना पहला ओवर डालने आए मार्क वुड ने 30वें ओवर की पहली ही गेंद पर 149.35 KMPH की रफ्तार से गेंद डाली और स्मिथ इस गेंद को समझ पाते इससे पहले ही वो बीट हो गए और गेंद उनके बल्ले से थोड़ी दूरी रखते हुए सीधे उनके पैड से जा टकराई।
अंपायर के पास अपील की गई, लेकिन उन्हें लगा कि ये गेंद स्टंप को मिस कर रही थी, जिसके कारण उन्होंने आउट नहीं दिया, लेकिन मार्क वुड पूरी तरह से अपनी गेंद को लेकर कन्फर्म थे और इसे देखते हुए कप्तान Ben Stokes ने थर्ड अंपायर से रिव्यू मांगा, जिसके बाद रिव्यू में ये साफ हो गया कि गेंद स्टंप को हिट कर रही थी और लिहाजा, Smith को महज 41 रनों के स्कोर पर पवेलियन वापस लौटना पड़ा।