भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज Yuvraj Singh को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पूर्व क्रिकेटर की मां को हाल ही में धमकी दी गई थी। इसी के साथ क्रिकेटर की मां से आरोपी ने 40 लाख रूपए की मांग भी की थी।
इस मामले की शिकायत के बाद गुरुग्राम पुलिस ने तेजी दिखाते हुए मंगलवार को एक महिला को गिरफ्तार भी कर लिया है, जिसका नाम हेमा कौशिक उर्फ डिंपी बताया जा रहा है। आपको बता दें कि हेमा पर कथित तौर पर आरोप है कि उन्होंने युवराज सिंह की मां से जबरन वसूली की मांग की और साथ ही मांग स्वीकार ना करने पर उन्हें झूठे मामले में फंसाने और नाम बदनाम करने की धमकी भी दी थी।
पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा
आपको बता दें कि युवराज सिंह की मां से पैसों की मांग के बाद पुलिस मुस्तैद थी और मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को 5 लाख रूपए एडवांस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। दरअसल, आरोपी ने युवराज की मां से एडवांस में 5 लाख रूपए मांगे थे औऱ इस दौरान पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों धर दबोचा। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि जांच में शामिल होने और पुलिस की जांच में सहयोग करने की वजह से महिला को जमानत पर छोड़ दिया गया।
ये भी पढ़े: ICC World Cup 2023 की सभी 10 टीमें हुई फाइनल
युवराज सिंह के घर में काम करती थी हेमा
मौजूदा मिली जानकारी के अनुसार युवराज सिंह की मां शबनम सिंह ने सोमवार को इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस शिकायत में क्रिकेटर की मां ने बताया था कि हेमा कौशिक को उन्होंने साल 2022 में युवराज सिंह के छोटे भाई जोरावर सिंह के लिए केयरटेकर के रूप में हायर किया था, लेकिन कुछ समय बाद पता लगा कि हेमा पेशेवर केयरटेकर नहीं हैं, लिहाजा उन्हें काम से निकाल दिया गया। इसी का बदला लेने के इरादे से हेमा ने ये कदम उठाया था। गौरतलब है कि युवराज के छोटे भाई जोरावर पिछले 10 सालों से डिप्रेशन की बीमारी से जूझ रहे हैं।