भारतीय टीम के युवा तूफानी ओपनर Prithvi Shaw का सिलेक्शन वेस्टइंडीज दौरे के लिए तो नहीं हो पाया, लेकिन इन दिनों शॉ इंग्लैंड में खेले जा रहे Royal London One Day Cup का हिस्सा बने हुए हैं। इस टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ Northamptonshire के लिए खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट के दौरान शुक्रवार को खेले गए एक मैच में पृथ्वी शॉ उतने कारगर साबित नहीं हुए, जितनी उन्होंने उम्मीद की थी। खास बात तो यह है कि शानदार पारी खेल रहे शॉ किसी और की नहीं बल्कि खुद की ही गलती से बड़ी ही विचित्र तरीके से आउट होकर पवेलियन लौट गए।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली टॉप 10 टीमें
Prithvi Shaw के साथ हो गई ट्रेजेडी
आपको बता दें कि इस मैच के दौरान पृथ्वी खेल तो बड़ी ही सहजता से रहे थे। उन्होंने 34 रन बना भी लिए थे, लेकिन इस दौरान एक शानदार शॉट खेलने के प्रयास में श़ॉ खुद ही अपना विकेट गंवा बैठे। दरअसल, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम ने Northamptonshire के सामने 279 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में रनों का पीछा करने उतरी नॉर्थहैम्पटनशायर की शुरुआत ही बेहद निराशाजनक रही। ऐसे में पृथ्वी शॉ और कप्तान Macmanus ने टीम की बिखरती पारी को संभालने की कोशिश जरूर की।
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में हर देश के लिए पहला तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
हालांकि इस दौरान 34 रनों की पारी पर शॉ ने फाइन लेग की तरफ शानदार शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन शॉट खेलते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और अजीबो-गरीब तरीके से जमीन पर गिर पड़े। इस दौरान उनका पैर विकेट से जा टकराया और गिल्लियां गिर गई। ऐसे में बिना किसी गलती के ही शॉ को निराश होकर पवेलियन वापस लौटना पड़ा।