भारत का वेस्टइंडीज दौरा अब आखिरकार समाप्त हो चुका है, जिसमें पहले टेस्ट और फिर वनडे सीरीज पर कब्जा करने के बाद भारतीय टीम टी20 सीरीज हार गई। हालांकि इस दौरान भारतीय टीम के लिए इस दौरे से ही डेब्यू करने वाले दमदार युवा बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal खूब फॉर्म में नजर आए।
ये भी पढ़ें: T20I मैचों में सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने वाले भारतीय गेंदबाज
टी20 में Yashasvi Jaiswal का धमाका
दरअसल, जायसवाल पहले मैच में भले ही कोई कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन इसके बाद उन्होंने दमदार वापसी की और सभी को अपनी बल्लेबाजी से हैरान कर दिया। इस दौरान शनिवार को तो यशस्वी ने बल्ले से मैदान पर जो आग लगाई, उसके बारे में तो जितना कहा जाए उतना कम ही होगा। दरअसल, इस मैच के दौरान जो रुट ने ना सिर्फ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बल्कि इस दौरान एक ऐसा दमदार शॉट खेला की सभी ने अपने दांतों तले उंगलियां ही दबा ली।
Jaiswal के इस शॉट के आगे Joe Root भी हुए फेल
आपको बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में जायसवाल अपना दूसरा मैच खेलने मैदान पर उतरे और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 51 गेंदों में 84 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 179 रनों के लक्ष्य को महज 17 ओवर में ही हासिल कर लिया। वहीं इस मैच के दौरान 12वें ओवर में उनके बल्ले से निकले एक छक्के ने सबके होश उड़ा दिए। ऐसे इसलिए क्योंकि जायसवाल ने रिवर्स स्वीप में दमदार छक्का जड़ा था। जायसवाल के बल्ले से ऐसा अक्सर देखने को नहीं मिलता है, इसलिए इस शॉट और उनकी बल्लेबाजी के क्लास के आगे सभी हैरान रह गए।
ये भी पढ़ें: T20I मैचों के सबसे कम पारियों में 100 छक्के पूरे करने वाले टॉप 10 खिलाड़ी
Yashasvi Jaiswal का शानदार रिवर्स स्वीप
गौरतलब है कि जायसवाल बांए हाथ के बल्लेबाज हैं। ऐसे में 12वें ओवर में हुसैन ने जैसे ही उनके सामने गेंद डाली जायसवाल दाईं ओर मुड़े और रिवर्स स्वीप में शानदार छक्का जड़ दिया। उनके इस शॉट का क्लास देख सभी गेंद की तरफ देखते ही रह गए।