बीते दिन यानी 18 अगस्त को आयरलैंड के खिलाफ भारत ने 3 टी20 मैचों की श्रृंख्ला में से पहला मैच Dublin में खेला, जिसमें भारतीय टीम ने 2 रन से मैच को जीत लिया। इस मैच में बारिश ने खलल डाल दी, जिसके बाद जीत का फैसला DLS के आधार पर तय हुआ। वहीं एक साल बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे Jasprit Bumrah को ही इस सीरीज की कप्तानी भी सौंपी गई थी। ऐसे में उन्होंने अपनी धमाकेदार वापसी का प्रमाण मैच के पहले ही ओवर में दे दिया। दरअसल, मैच के पहले ही ओवर में बुमराह ने आयरलैंड के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन रवाना कर आयरलैंड की कमर ही तोड़ दी।
Jasprit Bumrah ने मैच के पहले ही ओवर में दिखाया अपना दम
आपको बता दें कि इस मैच के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के ओपनर और दिग्गज बल्लेबाज Andrew Balbirnie को घातक इनस्विंगर का शिकार बना लिया। दरअसल, बालबर्नी के सामने गेंदबाजी कर रहे बुमराह ने मैच की दूसरी ही गेंद ओवर द विकेट डाली, जिसने टप्पा खाते ही घातक इनस्विंगर का रुप ले लिया और इससे पहले की बालबर्नी कुछ समझ पाते उनकी गिल्लियां उड़ गई। बुमराह की ये घातक इनस्विंगर देख सभी दंग रह गए।
मैच की पांचवी ही गेंद पर बुमराह ने लिया दूसरा विकेट
बुमराह का जलवा यही खत्म नहीं हुआ, बल्कि इसी ओवर के समाप्त होने तक उन्होंने आयरलैंड के एक और दिग्गज को अपना शिकार बना लिया। दरअसल, बालबर्नी के बाद आयरलैंड की तरफ से तीसरे नंबर पर Tucker बल्लेबाजी करने आए, जिन्होंने जैस-तैसे बुमराह की 2 गेंदें तो निकाली, लेकिन मैच की पांचवी ही गेंद पर बुमराह ने एक और घातक गेंद डाली और शॉट खेलने के चक्कर में टकर उस गेंद को पीछे ऊपर उठा बैठे। ऐसे में Sanju Samson ने एक आसान कैच लपक कर उन्हें पवेलियन वापस भेज दिया।
11 महीने बाद भी गेंदबाजी नहीं भूले बुमराह
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह बीते काफी लंबे समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। इस बार उन्होंने IPL 2023 के दौरान भी एक भी मैच में हिस्सा नहीं लिया था। ऐसे में लगभग 11 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी और उसी के साथ पहली बार टी20 में भारतीय टीम के कप्तानी के साथ उनपर जिम्मेदारियों का पहाड़ बसा हुआ था, लेकिन इस पहले मैच के पहले ही ओवर से उन्होंने साबित कर दिया कि भले ही वो लंबे समय से टीम से बाहर हो, लेकिन वो अब तक गेंदबाजी करना नहीं भूले।